शादी के मंडप में दूल्हे के सामने दुल्हन ने कॉल लगाया बॉयफ्रेंड को,बोली- मैं तुमसे ही शादी करूंगी,फिर जो हुआ….

यूपी के हमीरपुर में एक दुल्हन ने दूल्हे से उस वक्त शादी करने से इनकार कर दिया, जब जयमाल की रस्म चल रही थी. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई. यही नहीं, फोन करके दुल्हन अपने प्रेमी को बुलाने लगी. लेकिन जब उसने प्रेमी का जवाब सुना तो दंग रह गई. फिर क्या हुआ चलिए जानते हैं…

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक जगह सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था. कई सारे जोड़े यहां शादी के लिए पहुंचे थे. लेकिन एक जोड़े की चर्चा यहां खूब रही. दरअसल, दुल्हनिया ने अपने दूल्हे को जयमाल पहनाने से इनकार कर दिया. फिर उसी के सामने बॉयफ्रेंड को फोन किया. बोली- जल्दी आ जाओ मैं तुमसे ही शादी करूंगी. लेकिन प्रेमी ने उसे ऐसा जवाब किया कि दुल्हन के सारे अरमान चकनाचूर हो गए. फिर सामूहिक विवाह में आए दूल्हे से ही दुल्हन को शादी करनी पड़ी.

कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया था. सुरौली बुजुर्ग की एक युवती का विवाह कुरारा थानाक्षेत्र के खरौंज गांव के एक युवक के साथ तय हुआ था. युवक गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर तपोभूमि पहुंचा. यहां पर रात 10 बजे सामूहिक वरमाला कार्यक्रम में युवक-युवती को बुलाया गया.

युवती ने जैसे ही दूल्हे को देखा तो शादी से इनकार करते हुए वरमाला पहनाने से मना कर दिया. फिर बोली कि मैं बस अपने प्रेमी से ही शादी करूंगी. यही नहीं, दुल्हन ने प्रेमी को कॉल करके बुलाया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं हुआ. तब मामला थाने तक जा पहुंचा. थाने में पुलिस के साथ युवती के स्वजन ने उसको समझाया, तब कहीं जाकर वह वरमाला पहनाने को तैयार हुई. इसके बाद विवाह की सभी रस्में पूर्ण करके विदा किया गया.

पुलिस ने बताया- सामूहिक विवाह में एक जोड़ा आया था. दुल्हन ने दूल्हे से उस वक्त शादी करने से इनकार कर दिया, जब जयमाल की रस्म चल रही थी. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई. प्रेमी ने जब शादी से इनकार किया तो दुल्हन को समझाया गया. बाद में वो मान गई और दूल्हे संग उसने सात फेरे ले लिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *