शादी के मंडप में हो गया कांड,पहले दूल्हे को बनाया बंधक,फिर किसी और से कर दी गई दुल्हन की शादी….

यूपी के बागपत से शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. एक अनजान लड़की ने दूल्हे की ऐसी वाट लगवाई कि अब वो शादी के नाम से भी डरेगा. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं..

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शादी में उस समय हड़कंप मच गया, जब दूल्हा और उसकी बहन को घरातियों ने बंधक बना लिया. यहां दूल्हा शादी करने के लिए पहुंचा था. साथ में उसकी बहन भी थी. जयमाल की रस्म हुई. फिर बारी आई मंडप पर सात फेरे लेने की. तभी घूंघट पहने एक लड़की दुल्हन के पास आई. उसने एक पेपर दुल्हन के हाथ में थमाया. जैसे ही दुल्हन ने वो पेपर देखा वो गुस्से से तिलमिला उठी. उसने पिता को भी वो पेपर दिखाया.

इसके बाद दूल्हे और उसकी बहन को बंधक बना लिया गया. सभी यह सब होता देख हैरान थे. तब पता चला कि दूल्हा तो पहले से ही शादीशुदा है. उसकी दो साल पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है. सवाल ये था कि आखिर वो लड़की कौन थी जिसने यह वो पेपर दुल्हन को दिया था, जिसके बाद यह तमाशा हुआ. उस पेपर में ऐसा क्या था? दरअसल, यह कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट था.

वो अनजान लड़की कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की बीवी थी. इस घटना की फिर किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर फिर दोनों पक्षों में समझौता करवाया. समझौता ये हुआ कि दूल्हा पक्ष दुल्हन के परिवार को तीन लाख रुपये देगा, जो कि शादी का खर्च आया था. इसके बाद बारात को वापस लौटा दिया गया.

मामला कस्बा अमीनगर सराय चौकी क्षेत्र के एक गांव का है. बुधवार सुबह हरियाणा के जींद से एक बारात आई थी. जयमाल की रस्म के बाद एक अनजान लड़की ने मंडप पर बैठी दुल्हन को दूल्हे की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया. इससे दुल्हन तिलमिला उठी. फिर लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसकी बहन को बंधक बना लिया. अन्य बाराती वहां से भाग निकले. उनमें से ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुनी. इस दौरान दूल्हे की पत्नी ने खूब हंगामा किया. कहा- दो साल पहले दूल्हे ने मेरे साथ शादी की है. अब वो यहां दूसरी शादी कर रहा है. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को सुलझाया. फिर दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया. उधर, दुल्हन के घर वालों ने फिर गांव की किसी और लड़के से दुल्हन की शादी करवाई और उसे विदा किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *