शादी में आया गजब का ट्विस्ट, दुल्हन के जगहे उसकी बहन से हुई दूल्हे की शादी,फिर…..

हरियाणा के पानीपत में शादी के दिन दुल्हन कहीं फरार हो गई. दुल्हन के पिता को जब पता चला कि बेटी किसके साथ भागी है तो वो माथा पीटते रह गए. लेकिन बारात भी पहुंचने वाली थी. इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

हरियाणा के पानीपत में 28 नवंबर को एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. पिछले दिन रात को दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर सो गई. लेकिन अगले दिन जब बारात आने वाली थी तो दुल्हन कहीं भाग गई. माता-पिता उसे ढूंढने लगे. पता चला दुल्हन अपने ही ताऊ के बेटे संग भाग गई है. यह जानकर दुल्हन के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने दूल्हे के परिवार को पूरी बात बताई. साथ ही इसका समाधान भी निकाला. बारात तय समय पर आई और दूल्हे की शादी भी हुई, मगर किससे चलिए जानते हैं…

मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव में एक परिवार रहता है. इस घर में रहने वाली एक बेटी की शादी 28 नवंबर को तय हुई. दुल्हन के पिता की मानें तो 27 नवंबर को मेहंदी की रस्म हुई. रात को दुल्हन मेहंदी लगाकर मां के साथ सो गई. सुबह तीन बजे मां की नींद खुली तो बेटी बगल में ही सोई थी. फिर साढ़े चार बजे पिता हलवाई को सामान देने के लिए उठे. तब पाया कि बेटी घर में नहीं है.

उन्होंने बेटी को ढूंढना शुरू किया. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. तब तक पूरा परिवार भी जाग गया. सभी दुल्हन को ढूंढने में लग गए. लेकिन उसका कुछ भी अता-पता न चल सका. इसके बाद दुल्हन के पिता पड़ोस में रहने वाले अपने भाई के यहां गए. दुल्हन के पिता और उनके भाई के बीच में बोलचाल काफी समय से बंद है. दुल्हन के पिता ने बताया- मेरे भाई का बेटा हमारी बेटी पर गलत नीयत रखता था. इसलिए हमारी उन लोगों से बोलचाल बंद है. हमें पता चला कि वही हमारी बेटी को भगाकर ले गया है.

दुल्हन के पिता ने यह बात अपने होने वाले समधी को बताई. बारात तब तक निकल चुकी थी. फिर इसका एक समाधान निकाला गया. दुल्हन ने पिता ने अपने ही एक रिश्तेदार की बेटी से दूल्हे की शादी करवाने की बात कही. दोनों परिवार इस बात के लिए राजी हो गए. फिर तय समय पर बारात आई और दुल्हन की रिश्तेदार से दूल्हे की शादी करवाई गई. यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

उधर, दुल्हन के पिता ने अपनी भाभी नन्ही और भतीजे दीपक पर बेटी भगाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है. वहीं, दीपक की मां ने सारे आरोपों को गलत बताया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *