शादी में बड़ी बन गए फूफा जी, गुस्से में बुलाया पुलिस और बताया ऐसी वजह जिसे जानकर…..

यूपी के महोबा में एक कपल की शादी होते-होते रह गई. इस शादी को रुकवाने में दूल्हे के फूफा ने बड़ा योगदान दिया. आइये बताते हैं आपको पूरा मामला.

इस समय शादी का सीजन चल रहा है. आपको हर तरफ शादियों की तैयारी में जुटे लोग नजर आ रहे होंगे. शादी में लोग अपनी तरफ से काफी तैयारी करते हैं. कई-कई महीने पहले से ही शादियों की तैयारी शुरू हो जाती है. लेकिन इसके बाद भी कोई ना कोई चूक हो ही जाती है. कोई ना कोई रिश्तेदार नाराज हो ही जाता है. इस नाराजगी में मुंह फुलाते रिश्तेदारों को आपने कई बार देखा होगा. लेकिन यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां नाराज फूफा ने पुलिस ही बुला ली.

मामला महोबा का है. यहां सामूहिक विवाह सम्मलेन में एक जोड़े की शादी पुलिस ने रुकवा दी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दूल्हा नाबालिग है. इसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि वाकई दूल्हे की उम्र 21 नहीं है. अभी इसमें आठ महीने का वक्त है. ऐसे में शादी कैंसिल करवा दी गई. अब दोनों की शादी नौ महीने के बाद होगी

घटना महोबा जनपद के श्रीनगर कसबे के प्राचीन हनुमान मंदिर से सामने आया. यहां मंदिर में सोमवार को सामूहिक कन्या विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया था. इसमें बारह जोड़ियों की शादी करवाई जा रही थी. लेकिन तभी एक जोड़े के फूफा नाराज हो गए और उन्होंने चाइल्ड लाइन में कॉल कर दूल्हे के नाबालिग होने की शिकायत दर्ज करवा दी.

शिकायत मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. वहां दूल्हा और दुल्हन की आईडी देखी गई. इसमें दूल्हे की उम्र 20 साल चार महीने पता चली. ऐसे में शादी के लिए जोड़ी को अमान्य घोषित कर दिया गया. दोनों ही पक्ष बेरंग घर लौट गए. अब नौ महीने के बाद दोनों की शादी करवाई जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *