सड़क पर अचानक पलट गई कार, पुलिस ने जब गाड़ी के अंदर देखा तो उड़ गए होश
नौबतपुर थानाक्षेत्र के चिरौरा गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलट गयी. हालांकि जब घटना हुई तब कार में कुछ लोग सवार थे. लेकिन, घटना के बाद कार छोड़कर सभी फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां पुलिस की टीम पहुंची और क्रेन के सहारे कार को सड़क पर लाया गया तब पुलिस के भी आंखें खुली की खुली रह गयी.
बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में सोमवार को एक हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली. दरअसल नौबतपुर थानाक्षेत्र के चिरौरा गांव के पास तेजरफ्तार कार सड़क किनारे पलट गयी. हालांकि जब घटना हुई तब कार में कुछ लोग सवार थे. लेकिन, घटना के बाद कार छोड़कर सभी फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जहां पुलिस की टीम पहुंची और क्रेन के सहारे कार को सड़क पर लाया गया तब पुलिस के भी आंखें खुली की खुली रह गयी.
दरअसल पुलिस टीम को कार के अंदर का जो नजारा दिखा वो देखकर पुलिस की टीम हैरान रह गयी. कार के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की कार्टन छिपाकर रखी गयी थी. कार के दोनों तरफ नंबर प्लेट भी नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग नौबतपुर से पटना ओर जा रहे थे, तभी चिरौरा गांव के पास कार इतनी तेज गति से थी कि उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे प्लट गयी
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि चिरौरा गांव के पास कार पलटी थी सूचना मिलने के बाद पुलिस की मौके पहुंची. लेकिन, घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति नहीं था. कार को क्रेन के जरिए रोड पर लाया गया जहां जांच की गयी तो में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ था. जिसकी गिनती की जा रही है फिलहाल कार को जब्त कर थाना लाया गया
वहीं कार के पलटते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान स्थानीय लोग भी कार तक पहुंचे लेकिन तब कार सवार भाग गए. इसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर वहां कार सवार लोगों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब कोई भी नहीं मिला तो लोगों ने सीधे पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. इस दौरान मौके पर लोग तरह-तरह की चर्चा भी करते रहे.