सबसे कम पारियों में वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाज
वनडे और टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. T20 क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा देखने को मिलता है, तो वहीं वनडे में गेंदबाज भी खूब धमाल मचाते हैं. वनडे क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं. आज हम आपको दुनिया के उन टॉप गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 150 वनडे विकेट लेने का कमाल किया है.
सकलेन मुश्ताक
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर गेंदबाज सकलेन मुश्ताक इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं, जिन्होंने वनडे में 150 विकेट केवल 75 पारियों में ही पूरे कर लिए थे.
राशिद खान
राशिद खान दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं, जो बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. राशिद खान इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जिन्होंने 76वीं पारी में 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने वनडे में 200 विकेट पूरे करने के लिए 77 पारियां खेली.
ब्रेट ली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. अपने करियर में ब्रेट ली ने 150 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 80 पारियां खेली.
अजंता मेंडिस-ट्रेंट बोल्ट
ये दोनों बल्लेबाज इस सूची में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आते हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 150 विकेट पूरे करने के लिए 81 पारियों का इस्तेमाल किया.