सरकारी अस्पताल के शौचालय में गई थी एक महिला, तभी उसकी नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी कि लगा दी दौड़, तुरंत बुला ली पुलिस
दिल्ली के द्वारका में मौजूद एक सरकारी अस्पताल के कर्मचारी की शर्मनाक करतूत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल, आरोपी ने अस्पताल के महिला शौचालय में कैमरा चालू करके अपना मोबाइल फोन छिपा दिया था. लेकिन फोन की घंटी बजने पर उस शख्स की करतूत सामने आ गई.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस वारदात के बारे में पीटीआई को बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अफसर के अनुसार, आरोपी शख्स अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ का कर्मचारी है.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब शौचालय गई एक महिला का ध्यान अचानक घंटी बजने पर उस फोन की तरफ गया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पकड़े जाने के बाद शौचालय के अंदर मोबाइल फोन रखने की बात कबूल कर ली है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिछले एक महीने से ऐसा कर रहा है. पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.