सर्जरी के समय 25 मिनट के लिए हो गई थी मौत, तभी शरीर में होने लगे ऐसे बदलाव
कई बार मेडिकल की दुनिया में हम लोगों को कुछ ऐसा देखना पड़ जाता है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां सर्जरी के दौरान एक शख्स की 25 मिनट के लिए मौत हो गई थी, लेकिन बाद में ऐसा चमत्कार हुआ कि उसकी जान बच गई.
कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों को ऐसी बीमारी हो जाती है. जिसे देखने के बाद डॉक्टर भी शॉक्ड रह जाते हैं क्योंकि उन्हें भी ऐसी बीमारियों के बारे में अच्छे से नहीं पता होता. ऐसा ही एक शख्स की बीमारी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में हैं. जिसके इलाज के लिए उन्हें 25 मिनट मौत का सामना करना पड़ा. इस केस में हैरानी की बात तो ये थी कि इसके बारे में उसे कभी पता ही नहीं था. इसकी सच्चाई जब दुनिया के सामने आई तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल के चार्ली विंसेंट को अमेरिका की यात्रा के दौरान सनबर्न हो गया और उसे इतनी जलन होने लगी कि उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे 25 मिनट के लिए मौत का सामना करना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत ने उसे बचा लिया. डॉक्टरों ने बताया कि जब वो चॉर्ली का इलाज कर रहे थे तो उन्हें फेफड़ों पर निमोनिया के पैच दिखा और जब वो इसका इलाज कर रहे थे तो उसे शॉक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसे छोटा सा स्ट्रोक आया. जिस कारण 25 मिनट के लिए उसकी मौत हो गई क्योंकि इस दौरान उसकी धड़कन रूक गई.
हालांकि चार्ली ने सर्जरी के बाद भी एक सप्ताह कोमा में बिताया. डॉक्टर की माने तो चार्ली को जन्म से ही खतरनाक हृदय संबंधी समस्या थी, जिसे कार्डियोमेगाली के रूप में जाना जाता है. डॉक्टरों ने कहा कि कोमा के दौरान उसके अंगों में सुधार के संकेत दिखने लगे तो डॉक्टर हैरान रह गए. चार्ली अब अपने पैरों पर वापस आ गया है और फिर से चल-फिर रहा है. इस बीमारी से इस तरीके से बाहर आने को डॉक्टर चमत्कार कह रहे हैं.
अपने भाई की कहानी को शेयर करते हुए चार्ली की बहन ने इसे चमत्कार बताया. 24 साल की एमिली ने यह भी बताया कि उसके भाई अपनी गर्मी की छुट्टी में एक कैम्प का हिस्सा बनकर आया था. जहां उसे छोटे बच्चों को कैनोइंग सिखाना था और इसके लिए वो जब थोड़ी देर के लिए बाहर रहा थी तो उसको धूप के कारण काफी ज्यादा जलन होने लगी. जिसके बाद हम लोग उसे अस्पताल ले गए और इस सच्चाई के बारे में हमारे परिवार को पता चला.