सर्दी में रजाई लेकर कर रहा था लड़की से चटिंग, तभी अचानक आ गया वीडियो कॉल, रिसीव करते ही हो गया कांड…
इंदौर में रहने वाले एक युवक को आधी रात लड़की का वीडियो कॉल उठाना महंगा पड़ गया. लड़की ने अब युवक पर सेक्सटॉर्शन का चार्ज लगा दिया है.
पहले के समय में प्रेमी-प्रेमिका अगर दूर रहते थे तो उनके लिए एक-दूसरे का हाल-चाल लेने का एक ही जरिया होता था. वो था चिट्ठी. चिट्ठी लिखकर दोनों एक-दूसरे को अपने दिल का हाल बताते थे. लेकिन समय के साथ चिट्ठी को फोन ने रिप्लेस कर दिया. इसके बाद आज के जमाने में तो लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशन वीडियो कॉल्स की वजह से मुश्किल नहीं लगता. ऐसा लगता है जैसे दोनों एक-दूसरे के पास ही है. हालांकि, इस वीडियो कॉल की आड़ में कई प्रेम-कहानियां धोखेबाजी का भी शिकार हो जाती है.
इंदौर में रहने वाले एक युवक को एक युवती ने आधी रात हेलो का मैसेज किया. दोनों घंटों मोबाइल पर बातें करते रहे. लेकिन लड़के को क्या पता था कि जिसे वो सच्चा प्यार समझ रहा है, वही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगा. रात भर युवती से चैटिंग करने के बाद लड़की ने उसपर सेक्सटॉर्शन का चार्ज लगा कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अब युवक पुलिस से इन्साफ की गुहार लगा रहा है.
लड़के ने अपने साथ हुई इस धोखेबाजी की रिपोर्ट क्राइम ब्रांच में की है. मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़ित ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज करवाई है. शख्स को शुक्रवार रात अनजान नंबर से हेलो मैसेज आया था. शख्स ने इस अनजान युवती से चैट करना शुरू कर दिया. घंटों बात करने के बाद युवती ने वीडियो कॉल किया. बस यहीं युवक से गलती हो गई.
लड़के ने आगे बताया कि जब उसने वीडियो कॉल उठाया, तब लड़की ने कपड़े नहीं पहने हुए थे. उसे लड़के के साथ अपना वीडियो बना लिया और उसके बाद वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. अब इस वीडियो को हटाने के लिए युवक से पैसों की डिमांड की जा रही है. आरोपियों ने युवक से सात हजार की डिमांड की थी. इसके बाद शख्स ने क्राइम ब्रांच में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने आगे बताया कि ये सेक्सटॉर्शन का केस है. देश के कुल साइबर क्राइम्स के मामले में से 25 परसेंट ऐसे ही केसेस होते हैं. ऐसे में अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाने से पहले सतर्क रहने की जरुरत है.