सिलिका जेल को लोग अक्सर बेकार समझकर ऐसे ही फेंक देते है, लेकिन ये है बड़ी ही फायदेमंद
जब यह बाजार से कोई चीज खरीदते हैं जैसे कि जूते खरीदते है या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदते है। इन सामानों के अंदर एक पैकेट मौजूद होता है आमतौर पर लोगों को लगता है कि बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन उस पैकेट में जो चीज होती है जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल में छोटे से पैकेट के अंदर से लेकर जेल होता है आमतौर पर सिलिका जेल जानवरों को तो कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाते। लेकिन यह इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं इसलिए इन पैकेटों पर लिखा हुआ होता है कि सिलिका जेल को बच्चों से बेहद दूर रखें।
सिलिका जेल कई मामलों में आप को फायदा पहुंचा सकता है यह बहुत ही शक्तिशाली जेल होता है जो हवा में मौजूद नमी को बहुत जल्दी से सूखने का काम करता है।
यह जेल आपके जरूरी कागजातों की आदत में मदद करता है जैसे कि आपने अपनी अलमारी मैं पासपोर्ट जन्म प्रमाण पत्र मैरिज सर्टिफिकेट गाड़ी के कागजात आदि रखे हैं। तो वहां थोड़ा सा से लेकर जेल रख दें ऐसा करने से कागजों में नमी नहीं आएगी।
सिलिका जेल कपड़ों खास करके सर्दियों के कपड़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए जरूरी है कि अगर आप सर्दियों के कपड़े रख रहे हैं तो इन कपड़ों के बीच 2 3 से लेकर जाएंगे पैकेट रख दें। इससे आपके कपड़ो में नमी नहीं आएगी और किसी भी प्रकार की गंध नहीं आएगी।
इतना ही नहीं ज्वेलरी के लिए भी से लेकर चल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। हवा में मौजूद नमी के कारण अक्सर चांदी की ज्वेलरी में कालापन आ जाता है और कालेपन को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कि जब भी आप अपनी ज्वेलरी को किसी बॉक्स में बंद करें। तो उस बॉक्स में हमेशा सिलिका जेल का एक पैकेट जरूर रखें।