सीख; एक दिन महावीर स्वामी से उनके एक शिष्य ने प्रश्न पूछा कि किस वजह से कोई व्यक्ति बर्बाद हो सकता है? महावीर स्वामी ने सभी शिष्यों से इस प्रश्न का उत्तर पूछा तो शिष्यों ने कहा कि अहंकार……..
महावीर स्वामी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनमें जीवन को सफल बनाने के सूत्र बताए गए हैं। अगर इन सूत्रों को अपने जीवन में उतार लिया जाए हमें भी सुख-शांति के साथ ही सफलता भी मिल सकती है। जानिए महावीर स्वामी से जुड़े 3 किस्से…
एक दिन महावीर स्वामी से शिष्य प्रश्न पूछ रहे थे और स्वामी जी उनके उत्तर दे रहे थे। उस समय एक शिष्य ने प्रश्न पूछा कि किस वजह से कोई व्यक्ति बर्बाद हो सकता है?
महावीर स्वामी ने सभी शिष्यों से इस प्रश्न का उत्तर पूछा तो शिष्यों ने कहा कि अहंकार, कामवासना, लालच और क्रोध की वजह से व्यक्ति बर्बाद हो सकता है।
स्वामी जी ने सभी बातें सुनीं और फिर पूछा कि मेरे पास ये एक कमंडल है, अगर इसे नदी में छोड़ दें तो क्या ये डूबा जाएगा?
शिष्यों ने कहा कि अगर कमंडल का आकार सही है तो नहीं डूबेगा।
महावीर जी ने पूछा कि अगर इसमें एक छेद हो जाए तो?
शिष्यों ने कहा कि छेद की वजह से तो कमंडल डूब जाएगा। छेद छोटा होगा तो कमंडल थोड़ी देर से डूबेगा और छेद बड़ा होगा तो जल्दी डूब जाएगा।
महावीर जी ने शिष्यों को समझाते हुए कहा कि ये बात हमारे जीवन पर भी लागू होती है। हमारा शरीर कमंडल जैसा है और बुराइयां छेद की तरह हैं। अगर बुरी आदत छोटी सी भी है, तब भी हमारा जीवन बर्बाद हो सकता है। कामवासना, गुस्सा, लालच, मोह, अहंकार, नशा, ईर्ष्या हमें बर्बाद कर सकती हैं। इन बुराइयों को जल्दी से जल्दी छोड़ देना चाहिए।