सीख; गौतम बुद्ध कौशांबी नगर में रह रहे थे, वहां की रानी गौतम बुद्ध का अलग-अलग तरीकों से अपमान करती थी, रानी ने अपने कुछ लोग बुद्ध को अपमानित करने के लिए और परेशान करने के लिए उनके पीछे लगा दिए थे……
गौतम बुद्ध के जीवन के कई ऐसे प्रसंग हैं, जिनमें सुखी और सफल जीवन के सूत्र बताए गए हैं। यहां जानिए बुद्ध से जुड़े कुछ खास प्रेरक प्रसंग…
परेशानियों से डरे नहीं, उनका सामना करें
गौतम बुद्ध कौशांबी नगर में रह रहे थे। वहां की रानी गौतम बुद्ध का अलग-अलग तरीकों से अपमान करती थी। रानी ने अपने कुछ लोग बुद्ध को अपमानित करने के लिए और परेशान करने के लिए उनके पीछे लगा दिए थे।
रानी के आदेश पर वे सभी लोग बुद्ध का विरोध कर रहे थे, लेकिन बुद्ध ने किसी से कुछ नहीं कहा। उस समय बुद्ध के साथ उनका एक शिष्य भी था, उसका नाम था आनंद।
आनंद ने बुद्ध से कहा, ‘मैं लगातार देख रहा हूं कि ये लोग जान-बूझकर हमारा अपमान कर रहे हैं। जहां हमारा अपमान होता है, ऐसी जगह हमें रुकना नहीं चाहिए।’
बुद्ध ने पूछा, ‘हम कहां जाएंगे?’
आनंद ने कहा, ‘किसी और जगह चले जाएंगे।’
बुद्ध बोले, ‘अगर वहां भी ऐसी ही परेशानियों बनीं, तो फिर कहां जाएंगे? और हम कब तक भागते रहेंगे? अपमान भी एक समस्या है। हम अहिंसा, धैर्य के साथ अपनी विनम्रता और शालीनता से ऐसे लोगों का सामना करेंगे।’
सीख- परेशानियां हर जगह हैं, हम परेशानियों से बच नहीं सकते। इसीलिए समस्या चाहे कैसी भी हो, हमें उसका सामना करना चाहिए।