सैकड़ो मगरमच्छ के बीच खेलती हुई नजर आई 4 साल की बच्ची, वीडियो देखकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन

थाईलैंड की रहने वाली एक चार साल की बच्ची आजकल काफी चर्चा में है. दरअसल, ये बच्ची खिलौनों से नहीं बल्कि खतरनाक मगरमच्छों के साथ खेलती है. हालांकि वो मगरमच्छ अभी बच्चे हैं, जिनके न तो अभी दांत निकले हैं और ना ही वो काटते हैं. दावा किया जा रहा है कि बच्ची की मां एक मगरमच्छ फार्म चलाती है.

कुछ जीव-जंतु ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. इनमें सांप-बिच्छू से लेकर घड़ियाल और मगरमच्छ जैसे विशालकाय जानवर भी शामिल हैं. खासकर मगरमच्छ तो ऐसे खूंखार जानवर हैं, जिन्हें देखते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, भले ही वो साइज में छोटे ही क्यों न हों, पर थाईलैंड में एक महज चार साल की बच्ची ने अपनी हरकत से सबको चौंका दिया है. दरअसल, बच्ची सैकड़ों नवजात मगरमच्छों के साथ खेलती नजर आती है, जिसकी तस्वीरों और वीडियोज ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

हालांकि बच्ची के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन थाई टीवी चैनल थाइच8 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक थाई महिला क्वानरुडी सिरीप्रीचा ने पिछले महीने अपनी बेटी के 200 से भी अधिक नवजात मगरमच्छों के साथ खेलते हुए कई वीडियो पोस्ट किए थे. वीडियोज में छोटी बच्ची को खुशी से एक पूल में लेटे हुए दिखाया गया है और वो मगरमच्छों के छोटे-छोटे बच्चों से पूरी तरह ढकी हुई थी, जबकि उसने अपने हाथों में भी कई सारे मगरमच्छ पकड़ रखे थे.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मां थाईलैंड में एक मगरमच्छ फार्म चलाती है. उसने बताया कि उसकी बेटी दो साल की उम्र से ही नवजात मगरमच्छों के प्रति आकर्षित है और वह इन नवजात सरीसृपों को पानी से भरे कटोरे में डालकर उन्हें तैरते हुए देखना पसंद करती है. वह बताती हैं कि उनकी बेटी जिन मगरमच्छों के साथ खेलती है, वो 15 दिन से भी कम उम्र के हैं. उनके अनुसार, ‘मगरमच्छों के अभी तक दांत नहीं निकले हैं, इसलिए वो काटते नहीं हैं’.

क्वानरुडी ने थाइच8 न्यूज को बताया कि अब उनकी बेटी चार साल की हो गई है, लेकिन वह अभी भी उसपर नजर रखती हैं जब वह नन्हे मगरमच्छों के साथ खेलती है और अगर कोई खतरा नजर आता है तो वह उसे पूल से बाहर निकाल लेती हैं. उनका कहना है कि जब मगरमच्छ बड़े हो जाएंगे, उनके दांत निकल आएंगे और उनकी त्वचा मोटी हो जाएगी तो उनकी बेटी उनके साथ खेल नहीं पाएगी, इसलिए फिलहाल वो उसे मगरमच्छों के साथ एंजॉय करने देती हैं.

हालांकि महिला को अपनी इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. किसी ने कहा कि भले ही मगरमच्छ के बच्चे उसकी बेटी को न काटें, लेकिन इसके और भी कई बुरे परिणाम हो सकते हैं. यूजर ने कहा कि मगरमच्छों से भरे पानी बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो बच्ची को बीमार कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *