स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था यात्री, चेहरे को देखते ही तुरंत वहां पहुंच गई जीआरपी और बोले- कुंभ मेला.……
इन दिनों रेलवे स्टेशन से आए दिन ऐसी खबरे सामने आ रही हैं, जो बेहद चौंकाने वाली है. एक ऐसी ही घटना डीडीयू रेलवे स्टेशन से सामने आई है, जहां कुंभ मेला के चलते चलाई जा रही रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग के दौरान एक शख्स पकड़ा गया है, जिसके पास से अवैध हथियार मिले हैं.
डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर एक शख्स ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी वहां घूम रही जीआरपी पुलिस की उसकी तरफ नजर पड़ी. तभी उसके पास अफसर पहुंचे और उन्होंने उससे कहा कि कुंभ मेला के चलते चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है, आप भी अपना बैग चेक कराइए. जैसे ही जीआरपी के जवानों ने उसका बैग खोला तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
महाकुंभ को देखते हुए जीआरपी डीडीयू ने स्टेशन पर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ भी मौजूद रही. चेकिंग के बीच ही प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर स्थित रोलिंग हट के पास एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से चेकिंग के दौरान आठ अवैध तमंचा के साथ ही 18 जिंदा कारतूस और दो प्रतिबंधित चाकू बरामद किए. अवैध असलहों में चार 315 बोर और चार 312 बोर के शामिल है. साथ ही दस 312 बोर और आठ 315 बोर के जिंदा कारतूस थे. आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि बिहार के किसी अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचा खरीद कर अन्य प्रति में ले जाकर मांगे दामों में बेचता है और लाभ कमाता है. आरोपित के गिरफ्तार होने से असलाहट तस्करी में कमी आने के बाद जीआरपी द्वारा बताई जा रही है. वहीं इस संबंध में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत डीडीयू जक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा अकश्मिक चेकिंग की जा रही थी.
इसी क्रम में डीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा एन्ड के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति गीत दिखाई पड़ा. जिससे पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मूलचंद विश्वकर्मा निवासी जौनपुर बताया. उसके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें आठ अवैध तमंचा, 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.