हुई थी लव मैरिज, लेकिन शादी के 4 महीने बाद लापता हुई थी पत्नी, एकदिन अचानक भेजी ऐसी ऑडियो जिसे सुन फुट-फुट कर रो परा पति…..

यूपी के सोनभद्र में शादी के बाद धोखे की ऐसी कहानी सामने आई है, जो कि वाकई हैरान कर देने वाली है. यहां लव मैरिज के महज चार महीने बाद ही एक पत्नी किसी और के साथ भाग गईय फिर पति को WhatsApp पर ऑडियो भेजकर बोली कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना. मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही हूं.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक महिला टीचर ने लव मैरिज के महज चार महीने बाद ही ऐसी बेवफाई की, जिसी कल्पना पति ने शायद कभी न की हो. पत्नी को किसी और मर्द से प्यार हो गया. वो पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. उधर पति यही सोचता रहा कि पत्नी गायब हो गई है. बाकायदा पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. लेकिन तभी उसे WhatsApp पर ऐसा ऑडियो भेजा जिसे सुनकर पति की आंखों से आंसू छलक आए.

पत्नी ने पति को कहा- मुझे मत ढूंढना. मैं तुमसे सारे रिश्ते खत्म कर रही हूं. अब मुझे नया जीवनसाथी मिल गया है. मैं उसी के साथ रहूंगी. पति ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दी. पति को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ये ऑडियो उसकी बीवी ने ही भेजा है. पुलिस भी इस ऑडियो की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है.मामला अनपरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले टीचर ने 23 जनवरी को अपनी शिक्षक पत्नी को काशी मोड़ स्थित स्कूल के बाहर छोड़ा. उसकी पत्नी यहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. जबकि, जिस स्कूल में पति पढ़ाता है, वो कहीं और है. शाम होने के बाद पत्नी जब घर पर नहीं आई तो पति ने उसके स्कूल में फोन किया. स्कूल वालों ने बताया कि आपकी बीवी तो आज आई ही नहीं. यह सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई

इसके बाद पति ने अपनी तरफ से पत्नी को ढूंढने की कोशिश की. काफी ढूंढने पर भी जब पत्नी नहीं मिली तो उसने नजदीकी थाने में जाकर इस बाबत तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर टीचर की पत्नी की तलाश शुरू की. उधर, टीचर का पूरा परिवार बहू के गायब होने से परेशान था. इस बीच चार दिन बाद पति के WhatsApp पर एक ऑडियो मैसेज आया. यह मैसेज टीचर की पत्नी के नंबर से भेजा गया था.

जैसे ही टीचर ने ऑडियो सुना, उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े. ऑडियो में पत्नी ने पति से कहा था कि वो उसे ढूंढने की कोशिश न करे. क्योंकि अब वो किसी और के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही है. टीचर पति को इस ऑडियो पर यकीन नहीं हुआ. उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पति ने बताया- साहब ये मेरी बीवी नहीं हो सकती. किसी और ने उससे जबरदस्ती उससे यह बुलवाया होगा.

टीचर पति बोला- हम दोनों का साल 2016 से कॉलेज के समय से अफेयर था. परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. इसलिए हमने 24 सितंबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन बाद में हमारे परिवारों ने इस रिश्ते को मान लिया. हम तो शादी से बहुत खुश थे. हमारे बीच ऐसी कोई लड़ाई नहीं थी. आप बस मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए. जरूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है.

पुलिस ने कहा- हमने WhatsApp ऑडियो को जांच के लिए भेज दिया है. टीचर की पत्नी की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है, कि वो किस-किस के संपर्क में थी. या कहीं मामला कुछ और ही तो नहीं. मामले में जांच जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *