हेडपंप से निकल रही थी शराब, देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश, उत्तरप्रदेश की बड़ी अजीबोगरीब घटना

हैंडपंप से शराब बहते देख पुलिस के… अजब गजब: हैंडपंप से शराब बहते देख पुलिस के उड़ गए होश, उत्तरप्रदेश के इस इलाके की है अजीबोगरीब घटना 12 Mar 2024 1:56 AM आबकारी और पुलिस की टीम ने की छापेमारी कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने जब्त की अवैध शराब हैंडपंप से शराब निकलती हैरान रह गए अधिकारी डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनियाभर में कई अजीबोगरीब घटनाओं से जुड़े वीडियो इंटरनेट पर सामने आते रहते हैं। मगर, क्या आपने कभी हैंडपंप में पानी की जगह पर शराब को निकलते देखा है। आपको सुनने में जरूर अजीब लग रह होगा पर यह सच है। दरअलस, इन दिनों सोशल मीडिया पर झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में परगैना ग्राम इलाके में स्थित कबूतरा डेरा पर अवैध शराब की छापेमारी का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, आबकारी विभाग और पुलिस को अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशासनिक अमला पुलिस की टीम के साथ कबूतरा डेरा पहुंच गया। यहां छापेमार की समय गुप्त जगहों से शराब को मिलते देख अफसर को होश उड़ गए। शराब को घर, मैदान और हेंडपंप से शराब जब्त किया गया। इतना ही नहीं बल्कि शराब को जमीन के अंदर गोपनिय रूप से छुपा का रखा गया था। जिसे हेंडपंप के जरिए निकाला जाता था।

घटनास्थल पर झांसी आबकारी विभाग और मोंठ थाना क्षेत्र की टीम को शुरुआती कार्रवाई के दौरान शराब नहीं मिली। इसके बाद जांच करने के लिए जब टीम आसपास छानबीन कर रही थी तो उनकी नजर खेत के बीच एक हैंडपंप की ओर गई। जैसी ही अफसरों ने हैंडपंप चलाया तो पानी के बजाए शराब बाहर बहने लगी। छापेमारी में सामने आया कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम लगाए गए थे जिसकी मदद से शराब निकाली जाती थी। इस तरह पता चला कि हैंडपंप को खेत में शराब छुपाने के लिए बनाया गया था। यहां से अवैध शराब को सप्लाई किया जाता था।

इसे बारे में आबकारी निरीक्षक आशोक राम ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस और आबकारी की टीम ने मिलकर अवैध शराब की परगैना कबूतरा डेरा में रेड की थी। कार्यवाई के दौरान प्रशासन को 500 लीटर अवैध शराब को जब्त किया। साथ ही तीन हजार लहन को भी नष्ट किया। शराब के कारोबार में दो महिला आरोपियों को पुलिस ने हिरास्त में लिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *