होटल के कमरे से आ रही थी अजीब आवाज,पुलिस ने मार दिया छापा,अंदर का नजारा देख अफसरों ने मूंदी आंख….

जहानाबाद पुलिस ने 7 लड़के और 7 लड़कियों को एक साथ होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये सभी होटल के अंदर गंदी हरकत कर रहे थे. जिसके बाद SDO के नेतृत्व में इस कार्रवाई को पूरा किया गया.

बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने होटल में छापा मारा है. जहां पुलिस ने 7 लड़कियां और 7 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. होटल के हर कमरे में एक लड़की और एक लड़का मौजूद थे, जिन्हें देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. सभी अलग-अलग कमरे में गंदी हरकत कर रहे थे. छापेमारी में पुरुष औए महिला पुलिस भी शामिल थी. पकड़े गए लड़के लड़कियों की उम्र 15 से 19 के बीच बताई जा रही है.

दरअसल, SDO के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने जहानाबाद स्टेशन के समीप पुरानी पोस्ट ऑफिस के प्रथम तल पर संचालित होटल में दबिश दी. जानकारी के मुताबिक वहां से पुलिस ने 7 लड़कियां और 7 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है, सभी अलग-अलग कमरे में गंदी हरकत करते पाए गए थे. पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में पुरुष और महिला पुलिस बल भी छापेमारी में शामिल था.

पकड़े गए लड़के और लड़कियों की उम्र 15 से 19 के बीच है. एसडीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम दो दिन से गेस्ट हाउस और बगल के मधुबन होटल की रेकी कर रही थी. यह एक निजी घर है जिसके दूसरे फ्लोर पर गेस्ट हाउस है. वहीं बगल में मधुबन होटल है जिसके पहले फ्लोर पर कई कमरे हैं. दोनों गेस्ट हाउस और होटल से कुल 14 लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने दोनों गेस्ट हाउस और होटल के सभी कमरों को सील कर दिया है.

स्टेशन एरिया में आवास के लिए गेस्ट हाउस और होटल लगातार अनैतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुए थे. पुलिस और प्रशासन को मिल रहे शिकयतों के बीच बुधवार की दोपहर को एसडीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. एसडीओ ने पहले 10 लोगों के पकड़े जाने की बात कही, लेकिन बाद में अलग-अलग कमरों से कुछ और लड़के और लड़कियों को बरामद किया गया. इस छापेमारी में लड़के-लड़कियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुटी हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *