गैर मर्द पर मरती थी महिला, बुलाती थी बाबू सोना कहकर, पुलिस करती थी पीछा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

हरियाणा के सोनीपत में एक महिला फोन पर दिनभर गैर-मर्दों को ‘बाबू-सोना’ बुलाती रहती थी. महिला रील बनाने और जिम जाने की शौकीन थी. लग्जरी लाइफ स्टाइल से जिंदगी जी रही थी. सोनीपत पुलिस जब महिला का पीछा करते पहुंची तो हकीकत सामने आई. राज जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला….

ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसा कर एक करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है. रुपये न देने पर आरोपित महिला ने पीड़ित की स्कूल से लौट रही बेटी को रास्ते में रोककर अश्लील फोटो दिखाए और कहा कि ‘पापा को बोलो की मुझसे संपर्क करें.’ इससे पहले महिला पीड़ित पर रेप का मामला दर्ज करवाकर 30 लाख रुपये ऐंठ चुकी है. मामले में पीड़ित हाल ही में बरी हुआ है. इसके बाद अब इंटरनेट मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग कर रही थी. बेटी को अश्लील फोटो दिखाने के बाद पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बहालगढ़ थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की पहचान शिव कालोनी की रहने वाली रश्मि के रूप में हुई है.

फरवरी, 2022 में सेक्टर-12 में पीड़ित एक परिचित के घर गए थे. वहां उसकी मुलाकात देवडू रोड स्थित शिव कालोनी की रश्मि से हुई. बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया. एक दिन बहाने से घर बुलाकर महिला ने कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींच लीं. इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये मांगे. देने में असमर्थता जताई तो रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी. डर कर पीड़ित ने उसे रुपये भी दिए. रुपये की मांग और बढ़ी तो पीड़ित ने इधर-उधर छुपकर खुद को महिला से बचाया. उसके बाद महिला ने रेप का मामला दर्ज करवा दिया. महिला ने मामला रफा-दफा करने के नाम पर 30 लाख रुपये परिवार से ऐंठे. बाद में महिला ने कोर्ट में गवाही पलट दी.

इस मामले में पीड़ित तीन महीने जेल में रहा. बाहर आया तो रश्मि ने उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिर से रुपये मांगे. अब रश्मि एक करोड़ रुपये देने या खेत नाम कराने का दबाव बना रही थी. महिला ने तीन दिसंबर को स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को रास्ते में रोक लिया. महिला ने उसे बातचीत के बहाने मोबाइल में ट्रांसपोर्टर के साथ उसके अश्लील फोटो दिखाने शुरू कर दिए. इसके बाद बाद ट्रांसपोर्टर की बेटी ने सारी बात घर जाकर बताई तो ट्रांसपोर्टर की पत्नी उसे थाने लेकर पहुंची और मामले की शिकायत दी.

महिला ने ऐसे ही कई जगह शिकायत दर्ज करवा रखी हैं. सामने आ रहा है कि महिला अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करती है. किसी को उसने रश्मि किसी को निशा नाम बता रखा है. बताया जा रहा है कि महिला ने तीन शादी की हैं. महिला ने ट्रांसपोर्टर के भाई के खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज करवा कर उसमें समझौते के नाम पर रुपये मांगे हैं. जांच में सामने आ रहा है कि महिला हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करती है. कई मामले सामने आए है. संबंधित थानों से भी इनपुट जुटाया जा रहा है. महिला के फोन की भी जांच की जाएगी. उसने अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर रुपये ऐंठे हैं. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *