कमरे में बहू के भाई के साथ थी सास, अचानक ही खुल गई पति की नींद, फिर आगे जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे आप
शाहजहांपुर के थाना खुटार के अंतर्गत टाह गांव में में 36 साल की शादीशुदा महिला अपने बहू को रात में मिलने बुलाया करती थी. दोनों रात में एक ही कमरे में रहते थे. महिला के पति को शक हुआ. उसने रात में दोनों एक ही बिस्तर पर पकड़ लिया. फिर कुछ ऐसा कि पुलिस सिहर गई. आइये जानते हैं पूरा मामला…
शाहजहांपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 36 साल की महिला ने अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. शव को ईंटों के ढेर के पास फेंक दिया गया लेकिन पांच साल के बेटे की गवाही ने महिला की साजिश का पर्दाफाश कर दिया. घटना थाना खुटार की टांह गांव की है, जहां मोहम्मद यूनुस का शव शनिवार सुबह घर के बाहर ईंटों के ढेर के पास मिला. पत्नी शमीम बानो ने दावा किया कि पति की मौत ईंटों के ढेर पर गिरने से हुई है. शुरुआत में पुलिस ने भी इसे हादसा माना, लेकिन घर के अंदर मिले खून के धब्बों और पांच साल के बेटे की गवाही ने मामला पलट दिया. बेटे अलीशान ने पुलिस को बताया कि उसने मां और रिश्तेदार को अपने पिता पर ईंटों से हमला करते देखा था.
पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी मानुस खां का तीन महीने से बहन की सास शमीम बानो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. तीन महीने से चोरी-छुपे मिलते थे, इसकी जानकारी शमीम बानो के पति युनूस को लग गई थी. दोनों के बीच विवाद होने लगा था. रात में शमीम बानो ने प्रेमी को घर बुलाया. दोनों एक ही चारपाई पर लेटकर बाते कर रहे थे, तभी आवाज सुनकर युनूस जाग गया. दोनों को एक ही बिस्तर पर देखकर उसका गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. तब शमीम बानो ने यूनुस के सिर पर ईंट से कई वार कर हत्या कर दी.
सीओ पुवायां निष्ठा पांडेय ने बताया कि आरोपी शमीम बानो और मानूस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने घर से खून के साक्ष्य और कपड़ों को जब्त कर लिया है.