वो डरावना चुंबन….18 साल की लड़की ने बताई उस डरावनी Kiss की दर्द भरी पूरी कहानी
चुंबन का अहसास हर युवा कपल के लिए अद्भुत होता है लेकिन एक किस की कीमत मौत भी हो सकती है. 18 साल की उम्र में एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ. जानिए आखिर ऐसा कैसे हुआ.
कौन यह कल्पना कर सकता है कि एक किस की कीमत मौत के करीब भी ले जा सकती है. चुंबन या ‘किस’ प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच एक-दूसरे के प्रति समर्पन का सबसे उद्दात अहसास है. इसमें भी पहला किस जीवन की वो यादें होती हैं जो इंसान ताउम्र भूलाना नहीं चाहता लेकिन इस पहली सी किस की कीमत मौत तक पहुंच जाए, यह कौन सोच सकता है. लेकिन यह एकदम सच है. एक 18 साल की लड़की ने पेरिस के एक नाइट क्लब में एक लड़के पर मोहित होकर उसे गले लगाया और उसके बांहों में झूलने लगीं. फिर प्रेम-क्रीड़ा में मग्न लड़की ने लड़के को चुंबन लिया लेकिन चुंबन लेते ही वह लगभग मौत के मुंह में पहुंच गई. 10 साल के बाद उस लड़की ने अपनी उस आपबीती को दुनिया को बताई है. अब वह 28 साल की है और फिल्म प्रोड्यूसर है.
टीओआई की खबर के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर फोबी कैंपेबेल हैरिस ने बताया, “तब मैं 18 साल की थीं. मैं पेरिस के एक नाइट क्लब गई. मैंने उस लड़के को किस किया. किस लेने के बाद जल्दी ही मेरी आवाज भारी होने लगी. मेरे गले पर ऐसे बड़े-बड़े निशान हो गए जैसे किसी ने सैंडपेपर से गले को रगड़ दिया है. इसके बाद शरीर के कई हिस्सों में स्वेलिंग होने लगा. मैंने अपने पास रखे इंजेक्शन को लगाया. लेकिन आराम नहीं मिला. फिर इमरजेंसी पर किसी ने कॉल किया. मैं अस्पताल गई और तब तक मैं लगभग मौत तक पहुंच गई. मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं जिंदा रह पाउंगी. मेरी सांसें एकदम जाती रही थी. अस्पताल में फिर मैं किसी तरह अपनी जिंदगी को वापस कर पाई. वह अनुभव आज भी मेरे दिलो-दिमाग को झन्ना देता है. “
दरअसल, फोबी को एनाफायलैक्सिस नाम की एलर्जी वाली बीमारी है. एनाफायलैक्सिस होने पर लोग बहुत जल्दी मौत के करीब पहुंच जाते हैं. जैसी ही यह बीमारी होती है कुछ मिनट के अंदर एनाफायलैक्सिस शॉक लग जाता है जिसमें शरीर के अधिकांश हिस्से सूजने लगती है. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, छाती में दर्द होने लगता, गले और थाई में खुजली होने लगती है, बहुत तेज चक्कर आता है, बहुत तेज खांसी होती है, शरीर में जान नहीं रहता. ऐसा तब होता है जब किसी खास चीज के संपर्क में आने पर शरीर का इम्यून सिस्टम रसायनों की बाढ़ छोड़ने लगता है जिससे यह जहर की तरह काम करने लगता है और बॉडी शॉक में चला जाता है.
एनाफायलैक्सिस एलर्जी कुछ खास चीजों से होती है. इस लड़की को नट्स यानी बादाम से एलर्जी थी. इसमें मूंगफली, बादाम आदि हो सकता है. हालांकि इसके अलावा भी कुछ चीजों से एनाफायलैक्सिस एलर्जी हो सकती है. हर किसी को अलग-अलग तरह के फूड से एलर्जी हो सकती है. इसमें दूध, अंडा, मछली, गेहूं, सोयाबींस, पीनट्स, ट्रीनट्स आदि भी हो सकता है.