पटना; रेलवे स्टेशन पर खड़े हुए थे 6 युवक, पुलिस ने जब उनसे पूछा कौन हो तुम सब, जो बताया उसे सुनकर छुटे पसीने

रेलवे स्‍टेशन पर 6 युवक बड़ी तैयारी से खड़े थे. इनको देखकर लगता था कि वे सभी कहीं दूर यात्रा पर जाने वाले हैं. यहां पुलिस को कुछ शक हुआ तो उसने पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर युवक चुपके से इधर-उधर होना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनको पकड़ लिया. इसके बाद जो जानकारी सामने आई उससे पुलिस के पसीने छूट गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए बताया कि रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म 8 पर कुछ युवक खड़े थे. इन लोगों को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया और यहां जब उनसे पूछताछ हुई तो बड़ा मामला खुल गया. ये सभी मोबाइल, लेपटॉप चोरी, चेन स्नेचिंग करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी में शामिल थे. इनका बड़ा नेटवर्क था.

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी मिली थी कि अंतर राज्‍यीय गिरोह के सदस्‍य लूट की साजिश कर रहे थे. इनको चेकिंग के तहत पकड़ा गया है. इनके पास से 26 एंड्राइड मोबाइल जब्‍त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 90 हजार आंकी गई है.

रेल एसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा धावा बोला गया और 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें 2 बिहार के, 3 झारखंड और 1 उतर प्रदेश का रहने वाला है. ये लोग विभिन्न रेलवे स्टेशन से मोबाइल, पैसा, बैग लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. रेल एसपी ने कहा अंतराज्यीय गिरोह की तरह ये लोग काम कर रहे थे. मोबाइल लूटकर लोकल मार्केट और दूसरे जगह ले जाकर बेचा करते थे.

रेल एसपी ने कहा कि इन सभी से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. अपराधिक घटनाओं में इनकी संलिप्ता को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. इनके बारे में मुखबिर से कई घटनाओं के संबंध में जानकारी मिल चुकी है. उन सभी के तथ्‍यों और सबूतों को जोड़ा जा रहा है. इस घटना के अलावा रेल एसपी ने कहा कि गोपाल गंज एडीजी के बॉडीगार्ड का कार्बाइन और 20 कारतूस चोरी के मामले में कहा कि उस मामले पर SIT की गठन की गई है. विभिन्न पहलू पर जांच की जा रही है. यह चोरी पटना जंक्शन से हुई जब वह पटना बक्सर ट्रेन से अपने घर आरा जा रहे थे. अपने बैग में कार्बाइन रखकर ट्रेन के सीट के ऊपर टांगकर वे मोबाइल से बात करने लगे थे; उसी क्रम में घटना घटी. जब उनका ध्यान गया तो इधर-उधर खोजने लगे. सामान्य कोच में यह घटना घटी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *