पहले हुई दोस्ती, फिर प्यार, बोला- शादी करनी है तो….जब सुना बॉयफ्रेंड का असली नाम तो लड़की सीधा पहुंची थाने

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक ने नाम छिपाकर उससे दोस्ती की. फिर प्यार के जाल में फंसाया. जब उसे शादी की बात कही तो आरोपी युवक उसे धमकी देने लगा.

मध्य प्रदेश के भोपाल से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद पुलिस के सामने अपनी हैरान करने वाली कहानी सुनाई. युवती का कहना है कि युवक ने पहले अपना नाम बदला. फिर उससे दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा उससे रिलेशनशिप बनाए. इसके बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने धर्म बदलने का दबाव डाला. जब युवती ने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने उससे रिश्ता हो तोड़ लिया. पीड़िता का कहना है कि साहिल नाम का एक लड़का है. उसने शादी का वादा करके मेरे साथ गलत काम किया. रिलेशन बनाए. जब मैंने शादी के लिए कहा तो मुझे डराया धमकाया और भाग गया.

पीड़िता का कहना है कि युवक ने पहले अपना नाम राहुल बताया था. फिर जब मुझे पता चला कि वह मुसलमान है तो मैंने उससे दूरियां बनाना शुरू किया. फिर उसने मुझे अपनी बातों में फंसाया. उसने मुझे कहा कि अपना धर्म परिवर्तन कर लेगा और और शादी कर लेगा. जब मैंने शादी का कहा कि तो उसने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और फरार हो गया. बाद में उसने मेरे ऊपर भी धर्म परिवर्तन का दावा बनाया. इसी बात को लेकर आपस में हमारे बीच झगड़ा शुरू हुआ. उसका कहना था कि जब मैं धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हो सकता हूं तो तुम क्यों नहीं हो सकती.

पीड़िता ने कोलार पार्क थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने कहना है कि फोन के जरिए एक लड़के से दोस्ती हुई थी. उसने अपना धर्म छिपा कर उससे दोस्ती की और शादी का वादा किया, लेकिन जब उसकी असलियत का पता चला तो हमाने बीच झगड़े शुरू हो गए.

पीड़िता का कहना था कि युवक लगातार बोलता रहा कि वह शादी करेगा. उससे रिश्ता 2020-21 से शुरू हुआ था लेकिन आरोपी ने अभी तक शादी नहीं की. फिर लगातार उसके साथ शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर कोलार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *