राजस्थान; लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हिस्ट्रीशीटर को उतार दिया मौत के घाट

गंगानगर में एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

राजस्थान के गंगानगर शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गंगानगर में एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की बुधवार रात कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चूनावढ़ थाने के ‘हिस्ट्रीशीटर’ कुलजीत राणा को बुधवार रात शहर के मायापुरी इलाके में आरोपियों ने घेर लिया और उस पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुलजीत को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि हालत ज्यादा बिगड़ जाने पर कुलजीत को बीकानेर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, कुलजीत के घरवालों ने इस मामले में गुरजीत सिंह, नवजोत सिंह और अन्य पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि कुलजीत और गुरजीत के बीच पुरानी रंजिश थी।

राजस्थान से ही आई एक अन्य खबर में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के SP व‍िनीत कुमार बंसल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 4 कारें और 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। उन्‍होंने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने देवल्दी में तलाशी में गाड़ियों (एक स्कॉर्पियो, दो ऑल्टो कार, एक आई-20 कार व छह मोटरसाइकिल) को जब्‍त कर लिए। इस कार्रवाई में 61 वर्षीय वकील खान पठान, उसके 23 वर्षीय बेटे समीर व एक अन्य 23 वर्षीय फरीद खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *