कैफे के अंदर बने हुए थे छोटे-छोटे केबिन, वहां हर समय लगी रहती थी युवकों की भीड़, जब खुला राज तो उड़ गए हर किसी के होश
मुजफ्फरनगर पुलिस ने सूचना मिलने पर बुद्धा कैफे में छापा मारा तो यहां छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे. इन केबिनों से ऐसा सामान मिला कि पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील करने की कार्रवाई की है. पुलिस अफसर ने बताया कि बुद्धा कैफे के बाद अब शहर के अन्य कैफे में यह छापामार कार्रवाई की जाएगी.
हाई स्टैंडर्ड बुद्धा कैफे में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. यहां अनैतिक कार्य की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. पुलिस अफसर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और AHTU की टीम ने बुद्धा कैफे पर छापा मारा है. इस रेस्टोरेंट में छोटे-छोटे लकड़ी के केबिन बन हुए थे और इनमें आपत्तिजनक सामग्री मिली है. इसके चलते रेस्टोरेंट को सील कर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी लिंक रोड का है जहां पर स्थित बुद्धा कैफे (रेस्टोरेंट) पर पुलिस को अनैतिक धंधे की सूचना मिली थी. इसके चलते स्थानीय पुलिस ने AHTU की टीम के साथ रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर लकड़ी के बने हुए छोटे-छोटे कई केबिन मौजूद मिले. पुलिस ने इन केबिनों से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की है. इसके चलते पुलिस द्वारा इस रेस्टोरेंट को सील कर रेस्टोरेंट मालिक यशपाल गुप्ता और उसके बेटे उज्जवल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना नई मंडी थाना क्षेत्र के जेल चौकी क्षेत्र में बुद्धा नाम का एक कैफे है. इसमें गैर कानूनी कार्य की सूचना मिलने पर एएचटीयू और थाना पुलिस द्वारा यहां टीम बनाकर के रेड डाली गई. यहां कई सारे केबिन मिले जिनमें आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इन चीजों से पुष्टि होती है कि यहां गलत काम हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसे सील कर दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है.
सीओ नई मंडी मुजफ्फरनगर रूपाली राव ने कहा है कि यहां जितने भी कैफे और रेस्टोरेंट हैं; अब इन सभी में अभियान चलाकर चेकिंग कराई जाएगी और सभी को नोटिस दिया जाएगा. यहां पर अनैतिक काम कराए जाने की सूचना मिली थी.