पहले शादी, फिर धोखा, फिर की करोड़ों रुपए की वसूली, फिर ऐसे पकड़ में आई लुटेरी दुल्हन, जानिए कौन है यह

राजस्थान पुलिस ने उत्तराखंड की रहने वाली एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। युवती अमीर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और कैश जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। जानें पकड़ में कैसे आई?

राजस्थान पुलिस ने एक कुख्यात “लुटेरी दुल्हन” को गिरफ्तार किया है, जो दिखने में तो भोली भाली है लेकिन उसके कारनामे ऐसे हैं कि सुनकर दंग रह जाएंगे। लुटेरी दुल्हन अमीर युवकों से शादी करती थी और फिर कैश और गहने चुराकर फरार हो जाती थी। अधिकारियों ने बताया कि महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को फंसाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपये गहने हड़प कर फरार हो जाती थी। इस लुटेरी दुल्हन को राजस्थान पुलिस ने उत्तराखंड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

इस लुटेरी दुल्हन का नाम सीमा उर्फ निक्की है जिसे पुलिस कई महीने से तलाश कर रही थी। उसने कई पुरुषों से शादी के बाद सेटेलमेंट के नाम पर उनसे कुल ₹ 1.25 करोड़ वसूल लिए थे। सीमा उर्फ निक्की ने पहली शादी 2013 में आगरा के एक बिजनेसमैन से की थी। कुछ समय बाद, उसने उस व्यक्ति के परिवार के खिलाफ मामला दायर किया और समझौते के रूप में ₹ 75 लाख हड़प लिए। फिर 2017 में, सीमा ने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और बाद में उससे अलग होने के बाद सेटेलमेंट के रूप में उससे 10 लाख रुपये लिए।

पुलिस के मुताबिक, उसने एक ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए जयपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर से जुड़ने के बाद उससे शादी कर ली थी। पहले उसने ससुराल वालों का विश्वास जीत लिया और उसके बाद 36.5 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर भाग गई। इसके अलावा, महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए देहरादून में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज कराए। काफी तलाश के बाद जयपुर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इस महिला ने पहले भी कई व्यापारियों और पेशेवरों को इसी तरह धोखा दिया था।

पुलिस जांच में महिला की एक सुनियोजित कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ। महिला विशेष रूप से ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से तलाकशुदा या अमीर व्यापारियों और पेशेवरों को निशाना बनाती थी। संपर्क स्थापित करने के बाद, वह अपने पीड़ितों की वित्तीय संपत्तियों और व्यवसायों के बारे में जानकारी इकट्ठा करती थी। शादी के बाद, वह बहुमूल्य संपत्तियों के साथ गायब होने से पहले परिवार के साथ विश्वास कायम करने में तीन से चार महीने बिताती थी।

उसके बाद घर से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती थी और परिवार को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के झूठे मामलों में फंसा देती थी। कानूनी धमकियों का इस्तेमाल करते हुए,वह परिवार से बड़ी रकम वसूल करती और विरोध करने वालों को जेल भेज दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि महिला तीन शादियां कर चुकी है, जयपुर के ज्वेलर्स से शादी करने से पहले उसने आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *