बीमार पत्नी के लिए पति ने लिया था वीआरएस, लेकिन रिटायरमेंट के दिन ही साथ छोड़कर इस दुनिया से चली गई

राजस्थान के कोटा में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां अपनी बीमार पत्नी का ध्यान रखने के लिए एक शख्स वीआरएस ले लिया। इस दौरान जब उनके रिटायरमेंट की पार्टी चल रही थी, इसी दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई।

राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी की तबियत खराब थी। ऐसे में पति ने वॉलंट्री रिटायरमेंट ले ली। लेकिन इसी दौरान जब रिटायरमेंट की पार्टी चल रही थी, तो वहां बैठीं उनकी पत्नी की मौत हो गई। दरअसल देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन दिन पहले ही 24 दिसंबर को वीआरएस ले लिया। मंगलवार को ऑफिस में उनका अंतिम दिन था। दरअसल उनकी पत्नी की तबियत खराब रहती थी। इस कारण उन्होंने वीआरएस ले लिया। इस दौरान उनके सहयोगियों द्वारा पार्टी की व्यवस्था की गई थी। सुबह देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी डकनिया स्थिति ऑफिस पहुंची थी।

इस दौरान वहां पार्टी की व्यवस्था की गई थी। अक्सर बीमार रहने वाली टीना उस दिन काफी खुश थीं। उन्हें यह उम्मीद थी कि अब देवेंद्र रिटायर हो चुके हैं और वे उनके साथ सारा समय बिताएंगी। इस दौरान जब वहां सब लोग हंसी-ठिठोली कर रहे थे और फूल माला पहना रहे थे। इसी दौरान अचानक टीना की तबियत खराब होने लगी। पहले तो वह सीट पर बैठ गईं। इसके बाद लोग उनसे कुछ पूछते हुए दिखते हैं। इस दौरान तक वह सीट पर बैठी रहीं। इसके बाद अचानक ही वह वहां लगे टेबल की तरफ गिर गईं। ऐसा होते ही वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान हो गए।

इस घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की कोई घटना देखने को मिल रही है। इससे पहले कई शादियों में डांस कर रहे लोगों की हार्ट अटैक या कई अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं ट्रेन में और बस में यात्रा करते हुए लोगों की मौत का वीडियो भी आए दिन सामने आता ही रहता है। इसके अलावा शादी समारोहों में डांस करते हुए या काम करते हुए लोगों की अचानक मौत होने की भी कई बार खबरें आ चुकी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *