उदयपुर; परिवार को खत्म कर देगी मां….बेटे ने अपहरण और हत्या करवा कर जमीन में दफना दिया शव, ऐसे खुल गई पोल
उदयपुर में दो साल पहले एक बेटे ने थाने में अपनी सौतेली मां के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बेटे ने ही तांत्रिक के कहने पर मां की हत्या कर उसके शव को दफना दिया था.
राजस्थान के उदयपुर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी सौतेले मां हत्या कर दी. परिवार के सदस्य बीमार ना पड़े इसलिए सौतेले बेटे ने महिला तांत्रिक के कहने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. दो साल बाद हुए इस खुलासे से हर कोई हैरान है. बेटे ने पहले तो अपनी मां को किडनैप करवाया था. उसके बाद हत्या कर शव को नदी के किनारे एक गड्ढे में दफना दिया था.
एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उदयपुर के ऋषभदेव थाना इलाके में 8 सितंबर 2022 को महिला का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को नदी के किनारे गाड़ दिया था. 9 सितंबर को हत्या करने वाला सौतेला बेटा अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचा और सौतेली मां के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 2 साल तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी कि महिला के साथ आखिर क्या हुआ.
आरोपी कन्हैयालाल सौतेली मां की हत्या के बाद से ही अपने परिवार के साथ गांव से बाहर रहने लगा था. जांच करते हुए पुलिस को पता लगा कि बेटे किसी तांत्रिक के संपर्क में है. पुलिस ने बेटे पर नजर रखनी शुरू की और शक होने पर उससे पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में सौतेले बेटा कन्हैया लाल आहरी, महिला तांत्रिक रोडकी अहारी और उसके साथी जीवा को गिरफ्तार किया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी कन्हैया लाल जो उसके पिता के पहली पत्नी का लड़का है और उसकी मां के तीन लड़के और दो लड़कियां थी. मां की मृत्यु हो गई तो पिता ने संगीता देवी से शादी कर ली थी. जिसकी तीन लड़कियां थी. आरोपी बेटे ने बताया कि उसका लड़का बीमार रहता था और मेरी पत्नी और भाई की पत्नी भी काफी बीमार रहती थी. इस संबंध में मैंने ढाई साल पहले संपर्क में आई तांत्रिक से बात की.
महिला तांत्रिक रोडकी ने बताया कि उसकी सौतेली मां तंत्र विद्या करती है. इस कारण से तुम्हारा लड़का बीमार रहता है. सौतेली मां तुम्हारा पूरा परिवार खत्म कर देगी. जब कन्हैयालाल ने तांत्रिक महिला से उपाय पूछा तो तांत्रिक ने सौतेली मां को मार कर गाडने की सलाह दी. इस पर सौतेले बेटे कन्हैयालाल ने तांत्रिक रोडकी देवी और अन्य साथियों के साथ मिलकर सौतेली मां संगीता को मारने की योजना बनाई.
पहले तो बेटे ने मां को अपहरण कराया और उसके बाद हत्या कर मां के शव को नदी किनारे गाड दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने तुरंत गड्ढे को खोदकर महिला के शव को अंदर से निकलने की कोशिश की, लेकिन वहां सिर्फ कंकाल ही बचा था