महिला के घर अक्सर आता था बाबा, लेकिन पति को हुआ उस पर शक, जब पता चली सच्चाई तो पैरों तले खिसक गई जमीन…..

सागर के बांदरी थाना क्षेत्र के रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) के खिलाफ महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि जब उसने आश्रम जाना बंद किया तो बाबा उसके घर आने लगे और शोषण किया. पति को शक हुआ तो महिला ने सच्चाई बताई. आइये जानते हैं पूरा मामला…

सागर के बांदरी थाना स्थित रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा (नाथेश्वर धाम सरकार) पर महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है. दो दिन पहले महिला ने एसपी आफिस में आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद बांदरी थाना में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपी बाबा की तलाश कर रही है. आरोप है कि बाबा आए दिन पीड़ित महिला को फोन लगाकर परेशान करता था. वीडियो कॉल पर सारे कपड़े उतार देता था. पीड़िता के विरोध करने पर तांत्रिक क्रिया कर जान से मारने की धमकी देता था. जब पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसके घर पहुंच गया. पति को शक हुआ. बाद में महिला ने शिकायत दर्ज कराई.

पीड़िता ने बताया, ‘बाबा ने मेरे पति को आश्रम के बाहर हवन की तैयारी करने का बोलकर भेज दिया. मुझे एकांत में मिर्ची अभिमंत्रित करने का बोलकर कमरे में ले गया. कमरे के अंदर ले जाकर उसने आग में कुछ डाला जिससे धुआं उठा. धुआं उठते ही मैं बेहोश हो गई. कुछ देर बाद होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे. मुझे शक हुआ कि मेरे साथ गलत काम हुआ है. मैंने बाबा से जाकर पूछा तो वह डराने-धमकाने लगा. तांत्रिक क्रिया कर परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा. डर के कारण चुपचाप पति के साथ वापस अपने घर आ गई.’

बाबा की हरकतें नहीं रुकीं. फोटो वायरल करने की धमकी दी. घटनाक्रम के करीब 10 से 15 दिन बाद आरोपी बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया. घर में पीड़िता अकेली थी. बाबा उससे छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जिससे वह डर गई. इसके बाद बाबा ने घर आकर और आश्रम में पीड़िता का कई बार शारीरिक शोषण किया.

महिला के पति को शक हुआ. उसने पत्नी को भरोसे में लिया तो सच्चाई सामने आई. पीड़िता ने पति को अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताया. सच्चाई सुनकर पति के होश उड़ गए. आरोपी बाबा ओंकार मिश्रा ने जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में ग्राम पथरिया बामन में रामसखा आश्रम बना रखा है. वह आश्रम में हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाता है. दरबार में बाबा लोगों के पर्चे बनाता है. उन्हें समस्या बताकर समाधान बताता है. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर दरबार लगाया करता है. आश्रम में धार्मिक आयोजन और मेला लगवाता है.

बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुदेला ने बताया, ‘एक महिला ने रामसखा आश्रम के बाबा ओंकार मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से आरोपी ओंकार मिश्रा उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण कर रहा है. केस दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपी फरार है.’

इधर, बाबा ओंकार मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्होंने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि महिला के आरोप निराधार हैं. महिला पहले भी चार-पांच लोगों के खिलाफ रेप का आरोप लगा चुकी है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *