दुल्हन के कमरे में मिला एक ऐसा खत, जिसे पढ़ते ही बोला पिता- मेरी बेटी तो……40 दिन पहले ही हुई थी शादी

यूपी के फिरोजाबाद से एक मामला सामने आया है. जहां 40 दिन पहले एक युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसके साथ लोगों का व्यव्हार काफी गंदा था. जिसके बाद उसने जो किया देख हर किसी की रूह कांप गई.

शादी-विवाह एक पवित्र बंधन है. हर मां बाप अपनी बेटी के नए जीवन की शुरुआत के लिए एक अच्छा हमसफर ढूंढ़ते हैं. बेटी को विदा करते वक्त उन्हें बेटी के सास-ससुर से ज्यादा अपने दामाद पर उम्मीद होती है कि मेरी बेटी के मुश्किल वक्त में यह साथ देगा और खुश रखेगा. विदाई होने के बाद लड़की अपना मायके छोड़ ससुराल की हो जाती है और उसके जीवन की नई शुरुआत होती है. ऐसा ही एक शादी का मामला यूपी के फिरोजाबाद से सामने आया है, जहां शादी के 40 दिन बाद ही ससुराल में नई-नवेली दुल्हन के साथ जो हुआ उसे देख लड़की के पिता के होश उड़ गए.

दरअसल, फतेहाबाद आगरा निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी पुत्री वीनेश की शादी थाना नगला सिंघी के गांव नगला पिपरिया में 40 दिन पहले ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. परिवारीजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही वीनेश का उत्पीड़न करने लगे थे और दहेज में 2 लाख रुपए की और मांग कर रहे थे. जिसके चलते 50 हजार रुपए नगद दे भी चुके थे, फिर भी निरंतर विनेश का उत्पीड़न कर रहे थे और फिर सभी ससुरालजन ने विनेश की हत्या कर दी.

घटना की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने तहकीतकात करते हुए फांसी पर लटकी विनेश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. तो वहीं मौके पर पहुंचे नव विवाहिता विनेश के परिजनों को पुलिस ने बताया कि नव विवाहिता ने खुदकुशी की है और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

इतना सुनकर नवविवाहिता के पिता दंग रह गए और बोलने लगे कि हमारी बेटी बिल्कुल ही पढ़ी-लिखी नहीं थी, तो फिर सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है. जिसको लेकर संबंधित थाना में विनेश के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर देने के उद्देश्य से मृतका विनेश के ससुरालजनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए आज एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिले है. जहां पर एसएसपी ने न्याय के लिए पूर्ण भरोसा दिलाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *