13 साल की बच्ची से रेप कर कर दिया उसे गर्भवती, मरी हुई बच्ची को जन्म देते समय हो गई उसकी मौत

डूंगरपुर में 13 साल की रेप पीड़िता लड़की ने एक अर्धविकसित बच्ची को जन्म दिया है. प्रसव के बाद प्रसूता और उसकी बेटी दोनों की मौत हो गई. इस घटना से पीड़िता के परिजन सदमे में आ गए. जानें क्या है पूरा मामला.

डूंगरपुर जिले के सदर थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. 13 साल की यह नाबालिग पीड़िता रेप के बाद गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अर्ध विकसित बच्ची को जन्म दिया है. यह बच्ची मृत पैदा हुई थी. उसके बाद पीड़िता ने भी दम तोड़ दिया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है. केस की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. पीड़िता से रेप कब हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि थाना इलाके की रहने वाली 13 साल की एक बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई थी. इससे वह गर्भवती हो गई. लेकिन पीड़िता और उसके परिजनों को इस बात का अहसास नहीं हुआ. मंगलवार रात के समय रेप पीड़िता नाबालिग के पेट में अचानक दर्द होने लगा. इस पर परिवार के लोग उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए. वहां डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि पीड़िता गर्भवती है.

डॉक्टर्स ने उसे तुरंत एमसीएच में भर्ती कर लिया. उसके बाद मंगलवार रात के समय नाबालिग पीड़िता ने अर्धविकसित बच्ची को जन्म दिया. लेकिन नवजात मृत पैदा हुई. वहीं प्रसव के बाद नाबालिग रेप पीड़िता की भी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली.

इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पीड़िता के साथ यह हैवानियत कब हुई थी और किसने की. पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध निवारण की ओर से की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *