दरवाजे पर थी बारात, सब खुशी से नाच गा रहे थे, दूल्हे ने प्यार से दुल्हन को देखा और फिर हुआ कुछ ऐसा की टूट गई शादी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र में गाजे-बाजे के साथ दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दुल्हन को दूल्हे ने एक नजर देखा. बारात का स्वागत किया गया था लेकिन शादी टूट गई.
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव में बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई तो दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए. दूल्हा रात में ही निकाह से पहले फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार ही करती रह गई. दुल्हन ने मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र देकर एसपी आदित्य लांग्हे से की. एसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना मुगलसराय पुलिस ने मामले में सुलह समझौता करा दिया.
मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव में अजीबो–गरीब खबर सामने आई. सात महीना पहले दुल्हन की शादी गांव के ही मेहताब नाम के युवक के साथ तय हुई थी. शादी 22 दिसंबर को होनी थी. धूमधाम से 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे गांव में ढोल नगाड़ा के साथ दुल्हन के घर बारात पहुंची. दुल्हन को दूल्हे ने एक नजर देखा.
घरातियों ने बारातियों का मीठा खिलाकर स्वागत किया. फिर दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को खाना खिलाया, तभी एक बाराती को भोजन में रोटी देर से मिलने से बखेड़ा खड़ा कर दिया. इसके बाद बाराती पक्ष नाराज हो गया. बारातियों को लोगों ने समझाया लेकिन वो नहीं माने. बाराती पक्ष का गुस्सा बढ़ गया और वो बारात लेकर वापस लौट गए. दुल्हन के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. कुछ घंटे बाद लड़के की शादी उसी के रिश्तेदार की एक लड़की से कर दी गई. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घरवालों में गम की लहर दौड़ गई. फिर दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर औद्योगिक नगर चौकी पर पहुंचकर पूरी बात बताई. जब कार्रवाई नहीं हुई तो दुल्हन के परिजनों ने 24 दिसंबर को एसपी का दरवाजा खटखटाया.
दुल्हन ने एसपी आदित्य लांग्हे से पांच लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 200 लोग बाराती बनकर घर पर आए थे. बारातियों का सेवा सत्कार कराकर निकाह की तैयारी की जा रही थी, तभी लड़का पक्ष के लोग खाना लेट का बहाना लगाकर गाली देने लगे और चले गए. डेढ़ लाख रुपए का दहेज उसी दिन लड़के के घर भेज दिया गया था. दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. पूरे मामले में एसपी चंदौली ने मामले की जांच कर करके मुगलसराय कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए. एसपी के निर्देश के बाद मुगलसराय पुलिस ने लेनदेन कर करके मामले में सुलह समझौता कर दिया.