दुनिया को धमकाने वाला हिजबुल्ला कमांडर असल में निकला रंगीन मिजाजी, एक साथ 4-4 महिलाओं से लड़ाता था इश्क, फोन पर ही कर डाली शादी
इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के कमांडर फउद शुकर को इसी साल जुलाई में मार गिराया था। अब इजरायल की खुफिया एजेंसी ने फउद शुकर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। पता चला है कि शुकर एक साथ चार महलाओं से इश्क लड़ा रहा था।
हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। फउद शुकर की चार गर्लफ्रेंड थीं और उसने सबसे फोन पर ही शादी की थी। इजरायल की जासूसों ने इस बात का खुलासा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के सह-संस्थापकों में से एक फउद शुकर का इन सभी महिलाओं के साथ संबंध था और उसने इन चारों प्रेमिकाओं से शादी की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शादियां अधिक समय तक नहीं चलीं।
रिपोर्ट के अनुसार, फउद शुकर एक साथ चारों महिलाओं से इश्क के दौरान असहज महसूस कर रहा था। इस मामले में उसने हिजबुल्लाह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हाशिम सफीउद्दीन से संपर्क भी किया था। सफीउद्दीन की अक्टूबर में एक हवाई हमले में मौत हो गई थी। मोसाद ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि सफीउद्दीन ने शुकर से सभी प्रेमिकाओं से शादी कराने के लिए कहा था। सफीउद्दीन की सलाह के बाद फोन पर सभी से निकाह किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फउद शुकर की चारों प्रेमिकाएं कहां रहती थीं और फोन कॉल कहां से किए गए थे।
खास बात यह भी है कि इजरायली एजेंसी मोसाद ने दशकों तक मेहनत कर हिजबुल्लाह कमांडरों के बारे में छोटी-बड़ी और निजी जानकारी जुटाने में बिताए हैं। इजरायल 2006 में हुई जंग के बाद से ही हिजबुल्लाह के सैकड़ों कमांडरों पर नजर रखे हुए था। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर का नाम भी शामिल था। जुलाई में इजरायल पर हुए एक मिसाइल हमले के बाद से फउद शुकर इजरायल के निशाने पर था। इस हमले में इजरायल के दर्जनों नागरिक मारे गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में शुकर को एक फोन कॉल आया था, जिससे उसके छिपने की जगह का पता चल गया। इसके बाद इजरायल ने फउद शुकर को उसकी एक पत्नी और दो बच्चों के साथ मार गिराया था।
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका ने फउद शुकर को 1983 में बेरूत में हुए बम विस्फोट का मास्टरमाइइंड बताया था। इस हमले में अमेरिका के 241 मरीन मारे गए थे। यही वजह थी कि शुकर अमेरिका के भी निशाने पर था।