मुजफ्फरपुर; पत्नी पर इस कदर आगबबूला हुआ पति की बाल पड़कर घसीटते हुए समान सहित निकाल दिया घर से बाहर

ग्रामीण एसपी विद्यासागर में बताया कि संजय जम्मू कश्मीर में ठेकेदारी करता है। किसी वजह से दंपति के बीच विवाद हुआ। इस पर पारिवारिक कोर्ट में मामला भी चल रहा है। हम लोग की कोशिश है महिला को उसके ससुराल में रखा जाए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पति ने पत्नी को घसीटते हुए घर से निकाला। आरोप है कि पति ने महिला को धक्का देकर फर्श पर भी गिरा दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह महिला का बाल पकड़कर घसीटकर घर से निकालते हुए देखा जा सकता है। पति ने महिला का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया और गेट को बंद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, जिले के रामपुर केश उर्फ मलाही पंचायत के खरीहनिया गांव में एक शख्स ने पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला के पिता ने दामाद पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पारु थाना में आवेदन दिया है। आरोप है कि बुधवार को जब महिला अपने मायके वालों के साथ ससुराल लौटी तो उसके पति संजय ने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और उसका सारा सामान भी गेट के बाहर सड़क पर फेंक दिया।

पति के धक्के से महिला फर्श पर गिर पड़ी और रोने लगी लेकिन पति का थोड़ा भी दिल नहीं पसीजा और गेट बंद कर दिया। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

जग्गनाथ पुर निवासी महिला के पिता अवधेश ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 2013 में संजय राय के साथ हुई थी। चार साल तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद दामाद संजय व ससुराल के अन्य लोगों ने महिला के साथ मारपीट करने लगा। लगातार प्रताड़ित होता देख पुत्री को घर लेकर चले गए जब भी पूजा घर आती तो मारपीट की जाती थी। बुधवार को को मायके वाले संजय के घर लेकर पहुंचे तो उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया। फिर घसीटते हुए घर से बाहर कर दिया। उसका सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया। एक बेटी को लेकर महिला दर दर की ठोकर खा रही है।

पीड़िता की मां मीना देवी ने बताया की शादी के 12 साल हो गए हैं। शादी के शुरुआती 4 सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक था। इसके बाद से दामाद ने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और बेटी को घर में रखने के लिए तैयार नहीं थे। जब भी वह ससुराल जाती थी तो दामाद बेटी के साथ मारपीट करता है। उनकी बेटी कह रही है कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी लेकिन दामाद तैयार नहीं हो रहा है। वजह भी नहीं बता रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *