सोशल मीडिया पर पहले की दोस्ती फिर किया शादी के लिए प्रपोज, लड़के ने मना किया तो की जान लेने की कोशिश
सोशल मीडिया पर एक छात्र और युवती की दोस्ती हो गई। हालांकि, छात्र ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया है। अब युवती पर छात्र की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्रेम प्रसंग से जुड़े अपराोध का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक छात्र की कथित तौर पर हत्या की कोशिश की है। छात्र और युवती सोशल मीडिया पर दोस्त बने थे। हालांकि, छात्र ने युवती को शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद युवती पर छात्र की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। छात्र नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती है जहा उसका इलाज चल रहा है।
नोएडा की इस आपराधिक घटना की जानकारी पुलिस ने भी दी है। पुलिस के मुताबिक, छात्र के पिता ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। छात्र के परिजनों ने बताया है कि उनका 21 साल का बेटा धीरज बीकॉम का छात्र है। परिजन ने शिकायत में कहा है कि बीते 24 दिसंबर की सुबह के समय प्रिया नाम की एक लड़की ने फोन करके धीरज को मिलने बुलाया और उसकी हत्या का प्रयास किया।
छात्र के पिता हंसराज ने बताया है कि करीब 6 महीने पहले धीरज और प्रिया की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद प्रिया ग्रेटर नोएडा आ गई थी। शिकायत के मुताबिक, धीरज, प्रिया को कार में लेकर वापस घर आ रहा था। हालांकि, इस बीच प्रिया द्वारा फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर धीरज को पिला दिया गया। इसके बाद प्रिया ने अपने दो दोस्तों को बुलाया और धीरज की गर्दन और हाथ की नस काट कर हत्या की कोशिश की।
शिकायत के मुताबिक, कुछ लोगों ने धीरज को कार में बेहोश देखकर उसकी पहचान की और पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी। छात्र धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रिया और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं, धीरज के परिजनों का आरोप है कि युवती लोगों को प्रेम जाल में फंसाती है और उनपर बलात्कार का आरोप लगाती है। इसके बाद लोगों से मोटी रकम वसूलती है।