उत्तरप्रदेश; अपने आपको बता रहा था मानवअधिकार आयोग का अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, जिला प्रशासन से मांगता था सुरक्षा

गाजियाबाद पुलिस ने खुद को यूपी मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी खुद को यूपी मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर अलग-अलग जिलों के प्रशासन से सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग करता था। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताता था। दरअसल आरोपी खुद को यूपी मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताकर राज्य के कई जिलों के अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करता था। इस आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी। बता दें कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अनस मलिक के रूप में हुई है, जो कि मुरादाबाद के कांठ रोड का रहने वाला है। उसने बताया कि खुद को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बताते हुए आरोपी ने 8 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए मुरादाबाद, गाजियाबाद, अमरोह और नोएडा के जिलाधिकारियों को आधिकारिक पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की थी।

पत्रों पर संदेह होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मलिक का आयोग से कोई लेना देना नहीं है। अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सच्चिदानंद ने मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसने स्थानीय अधिकारियों को गुमराह करने के लिए अपनी फर्जी बताई थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान मलिक ने खुलासा किया कि उसने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और चालक के तौर पर काम करता था।’’ बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले एक फर्जी पीएमओ के अधिकारी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कई बार फर्जी पुलिस अधिकारी और फर्जी डीएम बने लोगों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इससे पूर्व कन्नौत में सरकारी कागजों में मृतक ग्रामीण आठ साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। दरअसल उस शख्स को सरकारी कागजों में मृत बता दिया गया है। बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है और उसकी समस्या वैसे-वैसे ही बनी हुई है। सरकारी कागजों में उसे मृत घोषित कर दिए जाने की वजह से उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्या से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर तिर्वा तहसील क्षेत्र के गांव वाहिदपुर मौजा सौसरी निवासी हरनाथ पाल को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *