रात को होटल में लग जाती थी खूब भीड़, न्यू ईयर पर लग गई लंबी लाइन, पुलिस ने जब खोलकर देखे कमरों के दरवाजे तो शर्म से नीचे झुक गई आंखें
पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. जिले के ढ़ीकली स्थित किशव विला होटल में पुलिस ने छापेमारी की है.
राजस्थान के उदयपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार चल रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में तलाशी शुरू की. इस दौरान लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. जिले के ढ़ीकली स्थित किशव विला होटल में पुलिस ने छापेमारी की है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. नए साल के मौके पर होटल में छापेमारी से हड़कंप मच गया. आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं पुलिस सभी लड़के-लड़कियों को होटल से बाहर निकालकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर लेकर चली गई.
वहीं नए वर्ष की शुरुआत उदयपुरवासी भगवान बोहरा गणेश के दर्शनों के साथ में कर रहे हैं, अल सुबह से बोहरा गणेश मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भगवान के यहां दर्शन कर भक्त आने वाला पूरासाल सभी के लिए मंगलमय हो और सभी की मनोकामनाएं पूरी हो यही आशीर्वाद मांग रहे हैं. मंदिर में भी भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है तो वहीं पूरे दिन भक्तों की भीड़ रहने के चलते विभिन्न अनुष्ठान भी होंगे.