रात को पत्नी के साथ सो रहा था शख्स, जब खुला घर का दरवाजा तो दिखा ऐसा नजारा की निकल गई बेटियों की चीख
यूपी के लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने सारी हदें पार कर दी. पत्नी ने अपने पति के साथ जो किया वह जानकर हर किसी के होश उड़ गए.
सनातन धर्म में पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. दोनों का रिश्ता श्रेष्ठ है. लेकिन लखनऊ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. जी हां, बीते साल 29 दिसंबर की रात शख्स अपनी पत्नी के साथ सो रहा था, लेकिन घर का दरवाजा खुला था. तभी चुपके से तीन शख्स घर में घुस आए. फिर जो हुआ उसे देख बेटियों की चीख निकल आई. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बता दें, चाट विक्रेता शत्रुघ्न राठौर की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि अवैध संबंधों के विरोध के चलते पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. वारदात में शामिल शत्रुघ्न की पत्नी राखी, उसका प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और धर्मेंद्र के छोटे भाई अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे अभी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
बताते चलें कि 29 दिसंबर की रात शत्रुघ्न की पत्नी ने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. जिसके बाद रात में चुपके से घर में धर्मेंद्र ,अंकित और रंजीत विश्वकर्मा दाखिल हुए थे. जिसके बाद तीनों ने बेरहमी से मफलर से गला कस कर शत्रुघ्न की हत्या कर दी थी. हत्या में इस्तेमाल मफलर, ग्लव्स और मृतक का मोबाइल पुलिस ने बरामद की है.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपियों ने हत्या को बीमारी से मौत का रंग देने का प्लान बनाया था. मृतक शत्रुघ्न की पत्नी और आरोपी राखी ने दवा की ओवरडोज से पति की मौत का प्लान बनाया था. शत्रुघ्न हाई बीपी के मरीज थे. घटना के वक्त शत्रुघ्न के शोर मचाने से दूसरे कमरे में सो रही बेटियां जाग गई और आरोपी भाग निकले. लेकिन बेटियों के शोर मचाने से और मोहल्ले वालों ने पुलिस को कॉल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी तो मामले का खुलासा हुआ. 29 दिसंबर को ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में शत्रुघ्न की हत्या हुई थी.