होटल के कमरे में रुके हुए थे चार लड़के-पांच लड़कियां, अचानक पहुंच गई पुलिस जब सुना लड़कियों का जवाब तो
कासगंज शहर के एक होटल में सुबह से ही चार लड़के पांच लड़कियों के साथ पहुंचे. होटल के तीसरी मंजिल पर बने चार कमरे बुक कराए और झट से अंदर पहुंच गए. दोपहर को लेडी सीओ ने पुलिस टीम के साथ अचानक छापा मारा. कमरों से पांच युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया गया. इसी बीच, युवतियों ने पुलिस से कुछ ऐसा कहा कि उनसे झट से पीछा छुड़ा लिया. आइये जानते हैं पूरा मामला…
कासगंज शहर के एक होटल में सीओ सदर ने छापा मारकर पांच युवतियों, पांच युवकों और होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया. पुलिस ने चार कमरों की तलाशी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया. आरोप है कि युवक-युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे. रेस्टोरेंट के ऊपर कमरों में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं.पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई लेकिन बाद में लड़कियों को छोड़ दिया.
दरअसल, कासगंज शहर के नदरई गेट पर स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. होटल में युवक-युवतियों के रुके होने की जानकारी भी पुलिस को दी गई थी. बुधवार दोपहर सीओ सदर आंचल चौहान, कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने पुलिस बल के साथ होटल में छापा मारा. होटल की तीसरी मंजिल पर बने कमरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. चार कमरे अंदर से बंद थे और उनसे हल्की बदबू भी आ रही थी.
पुलिस ने सख्ती दिखाई और चारों युवक, पांच युवतियों और काउंटर पर बैठे मैनेजर अभिषेक को हिरासत में ले लिया. सहावर सीओ शाहीदा नसरीन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गईं. पुलिस पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि यह होटल जनित वर्मा नाम के व्यक्ति का है और वह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. मैनेजर ने पूछताछ में बताया चारों युवक सुबह ही युवतियों को साथ लेकर आए थे.
सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया. ‘युवतियां ने अपनी मर्जी से होटल में आने की बात बताई इसलिए उन सभी के परिजनों को बुलाकर छोड़ दिया गया. आरोपी चारों युवकों अमन गुप्ता निवास बदायूं, अनोज निवासी दतलाना सोरों, अनुज निवासी नगला गंगाराम मिरहची एटा, रविंद्र निवासी गरी कासगंज और होटल मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी निवासी नदरई गेट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.’