किराए के मकान में रहती थी औरत, अक्सर कमरे में आता-जाता था मकान मालिक, जाते समय हमेशा कहता था किसी को मत बताना

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बरा गांव इलाके की रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि जीतू गुर्जर नाम का व्यक्ति उसे पिछले 4 साल से प्रताड़ित कर उसके साथ गलत संबंध बनाता रहा.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर इलाके की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर चार साल तक रेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने यह भी कहा है कि आरोपी ने पुलिस से शिकायत ना करने की भी धमकी दी थी. युवक की प्रताड़ना से तंग होकर पीड़ित युवती एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, जिस पर एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आश्वासन युवती को दिया है.

दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बरा गांव इलाके की रहने वाली युवती ने शिकायत की है कि जीतू गुर्जर नाम का व्यक्ति उसे पिछले 4 साल से प्रताड़ित कर उसके साथ गलत संबंध बनाता रहा. इस दौरान जब युवती ने अपना घर खाली कर दिया तो आरोपी उसे धमकाने लगा और जब युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी की करतूत के उसने वीडियो फुटेज भी बनाए थे. लेकिन आरोपी द्वारा मोबाइल से वह सब नष्ट कर दिए गए.

आरोपी बदमाश किस्म का व्यक्ति है और आए दिन वो पीड़िता को धमकता है. ऐसे में अपने 4 साल के बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता का कहना है कि अगर उसे या उसके बच्चे के साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार आरोपी जीतू गुर्जर होगा. एसपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने पीड़िता की शिकायत सुनते हुए मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया और आरोपी पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *