3 साल बाद पति को देखा तो अपने आपको रोक नहीं पाई पत्नी, प्यार के साथ जताई अपनी सारी इच्छा, आगे जो हुआ

यूपी के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में पूरे तीन साल के बाद दामाद अपनी ससुराल पहुंचा. पिछले तीन से उसकी पत्नी संगम मायके में ही रह रही थी. पति को देखकर पत्नी का प्यार उमड़ आया. उसने अपने दिल की बात पति को बताई लेकिन पति को तरस नहीं आया. फिर जो हुआ, उसे जानकर पुलिस भी कांप गई.

उत्तर प्रदेश के बांदा में बेटी को साथ ले जाने के लिए ससुर ने दामाद पर जोर डाला तो उसने इनकार कर दिया. इसको लेकर विवाद हो गया. दामाद ने ससुर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. इससे ससुर की हालत बिगड़ गई. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी दामाद के खिलाफ थाने में गैर-इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामला बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव का है.

गांव निवासी सिधुवा कोटार्य का अधरौरी गांव निवासी दामाद शैलेंद्र कोटार्य से विवाद हो गया. दामाद ने ससुर को लात-घूंसों से पीट दिया. बचाने आई साली पूनम के साथ भी मारपीट की. मारपीट से सिधुवा कोटार्य की हालत बिगड़ गई. परिजन उसे लेकर बिसंडा पीएचसी पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां देर रात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र अपनी पत्नी संगम को साथ नहीं ले जा रहा था. संगम तीन साल से मायके में रह रही थी. संगम से छोटी बहन पूनम की शादी में दामाद घर आया था. एक-दो दिन बाद उसे राजस्थान जाना था. तीन साल बाद पति को सामने देख संगम से नहीं रहा गया. उसने शैलेंद्र से साथ चलने की जिद ठान ली. शैलेंद्र ने कहा कि तीन महीने का इंतजार और करे लेकिन संगम और उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी में बात बढ़ गई. दामाद ने ससुर सिधुवा के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से सिधुवा की मौत हुई है. पत्नी विनीता की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की छोटी बेटी पूनम ने बताया, ‘मेरे जीजा शराब के नशे में मेरे पिता को गाली दे रहे थे. फिर मारपीट की. मुझसे भी मारपीट की. दीदी के शादी के तीन साल हो गए. वह हमारी दीदी को अपने साथ नहीं रखते. बस इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.’

बांदा एएसपी शिवराज ने बताया, ‘बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में दामाद-ससुर के बीच मारपीट की सूचना मिली है. मारपीट में ससुर की मौत हो गई. दामाद पिछले 20 दिन से ससुराल में रह रहा था. वह अपनी प्त्नी को साथ लेकर नहीं जा रहा था. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *