मां ने अपने सवा साल के जुड़वा बेटों को सुला दिया मौत की नींद, फिर खुद भी खा लिया जहर, मरते-मरते का गई एक ऐसी बात

राजस्थान के सिरोही में एक मां ने अपने दो जुड़वा बेटों को दूध में मिलाकर जहर पिला दिया. फिर खुद भी जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में पहले दोनों मासूमों की मौत हो गई और फिर उनकी मां ने भी दम तोड़ दिया. मरने से पहले महिला ने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया?

क्या कोई मां ऐसी भी हो सकती है कि अपने ही बच्चों की जान की दुश्मन बन जाए? सुनकर आप भी कहेंगे कि नहीं. लेकिन राजस्थान में एक महिला ने ममता का ही गला घोंट दिया. उसने सवा साल के जुड़वा बेटों को मार डाला. फिर खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई. मामला सिरोही जिले के शिवगंज थानाक्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक, शिवगंज इलाके में रहने वाली मां को अपने दोनों जुड़वा बेटे पसंद नहीं थे. वो उनकी देखभाल करके परेशान हो चुकी थी. इसलिए उसने दोनों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया. फिर खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में पहले दोनों मासूमों की मौत हो गई और फिर उनकी मां ने भी दम तोड़ दिया.जांच में सामने आया कि योगेश छींपा की पत्नी रेखा अपनी मां के पास रहती थी. वह पाली जिले के सेवाड़ी की रहने वाली थी. रेखा के सवा साल के दो जुड़वा बेटे पूर्वांश और पूर्वित थे. पति महाराष्ट्र में सिलाई का काम करता है. रेखा ने बुधवार को दोपहर में अपने दोनों बेटों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. बाद में खुद भी जहर खा लिया. इससे तीनों की मौत हो गई. हत्या और आत्महत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना के तुरंत बाद जब रेखा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने उसके बयान लिए. इन बयानों में उसने बताया कि वह जुड़वा बेटों से परेशान हो गई थी. इसलिए उसने उनकी हत्या और खुद की आत्महत्या का फैसला कर लिया. अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए रेखा ने बुधवार को दोपहर में अपनी मां को सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया. बाद में पहले बच्चों को जहर दिया और फिर खुद खा लिया. मासूम बेटों की मौत खबर सुनकर उनके पिता का कलेजा फट गया.

रेखा की मां जब बाहर से वापस आई तो तीनों घर में बेहोश पड़े थे. यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वह चिल्लाई तो आसपास के लोग आए. बाद में तीनों को पाली जिले के सुमेरपुर स्थित महावीर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और रेखा को भर्ती कर लिया. लेकिन बाद में गुरुवार शाम को इमरजेंसी वार्ड में रेखा की भी मौत हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *