रात को होटल पहुंची थी युवती, फिर मैनेजर से कर डाली अजीबोगरीब डिमांड, जब हो गई पूरी तो बोली- तुम अभी तक सोए नहीं

प्रेमानंद महाराज की प्रिय भक्त सोशल मीडिया की दुनिया में नया कदम रखने वाली बिजनेस वूमेन तान्या मित्तल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन काफी वीडियो वायरल होते है. ऐसे में कोई न कोई नया चेहरा देखने को मिल जाता है जो बेहद कम समय में सोशल मीडिया पर काफी जाना पहचाना लगने लगता है. एक ऐसा ही चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. हम बात कर रहे हैं तान्या मित्तल की. तान्या मित्तल पहले से एक बड़ा नाम है लेकिन प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद वह एक दम से सोशल मीडिया और लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो गई. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक होटल में आधी रात को पहंचती है. जिसके बाद मैनेजर से कॉल कर बोली कमरे में नमक लाने की डिमांड करती है. नमक आने के बाद युवती पूछती है इतनी रात हो गई और आप सोए नहीं? आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, यह वीडियो तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह एक लग्जरी होटल में कमरा बुक करती हैं. पीले कलर की साड़ी पहनकर जब वह होटल के कमरे में घुसती हैं तो काफी लंगड़ा रही होती है. पैरों में अधिक दर्द होने के कारण वह आधी रात होटल के मैनेजर को कॉल करती है और उनसे कहती है कि राधे-राधे मैं काफी थक गई हूं जिस कारण मेरे पैरों में बहुत दर्द हो रहा है, क्या आप मुझे नमक और गर्म पानी दे सकते हैं. जिसके बाद तुरंत होटल का एक स्टाफ रूम में आता है और नमक के साथ उन्हें गरम पानी देता है. इतनी अच्छी सर्विस देख वह काफी खुश हो जाती है. वह होटल के मैनेजर से पूछती है कि रात के 1 बज गए और तुम सोए नहीं? तो वह बोलता है कि मेरि नाइट ड्यूटी है.

https://www.instagram.com/reel/DCthhnbI6fr/?igsh=bTZ6eWVqdmduNWJl

बता दें, तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर काफी कम समय में एक अलग जगह बना ली है. वह एक बिजनेस वूमेन के साथ-साथ फैशन की दुनिया में भी काफी मशहूर है और वह मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स रह चुकी हैं. लेकिन तान्या मित्तल को लोगों के बीच खास पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. उनके ज्यादातर वीडियोज सनातन धर्म से जुड़े हुए है और वह देश के कई मंदिरों में जाकर के वहां का एक्सपीरियंस अपने फैंस के बीच शेयर करती है. वह दिखने में भी काफी खूबसूरत है. उनकी ज्यादातर वीडियो साड़ी में देखी जाती है, जिसमें उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं. जानकारी के मुताबिक, तान्या मित्तल एमपी के ग्वालियर की रहने वाली हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *