दिल्ली; बेड के अंदर मिली महिला की लाश, पति था फरार, 5 साल पहले धूमधाम के साथ हुई थी दोनों की शादी
दिल्ली के डाबरी में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या के बाद शव को बेड में छिपाकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे. अब एक महिला का शव उसके ही घर के बेड के अंदर मिला है. मृत महिला के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला की पहचान डाबरी के जानकीपुरी इलाके में रहने वाली दीपा (24) के रूप में हुई है. करीब पांच साल पहले उसकी शादी कैब ड्राइवर धनराज के साथ हुई थी. इस दंपत्ति की एक दो साल की बेटी भी है. आशंका है कि यह वारदात महिला के पति ने ही अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी पति फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
महिला के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में 29 दिसंबर को उनकी बेटी से बात हुई थी. उसके बाद से ही उसका फोन बंद जा रहा है. संदेह होने पर वह बेटी के घर पहुंचे और घर के अंदर से उठ रहे बदबू की वजह से उन्हें शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेड खोला तो अंदर से महिला का शव मिला. शव बुरी तरह से सड़ गल चुका था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शादी के बाद से ही दोनों डाबरी में किराए पर रह रहे थे.
उन्होंने बताया कि इनकी बेटी घटना के वक्त अपने मामा के पास रह रही थी. डीसीपी द्वारका के मुताबिक मृत महिला के पिता अशोक चौहान निवासी रघु नगर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अशोक चौहान ने इस मामले में अपने दामाद धनराज पर शक जाहिर किया है. इसलिए पुलिस ने धनराज की धर पकड़ के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन किया है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से भी उसकी लोकेशन ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस वारदात की वजह पारिवारिक कलह हो सकता है. हालांकि अभी तक वारदात की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. डीसीपी के मुताबिक वारदात के वक्त आरोपी और महिला ही घर में अकेले थे. उनकी बेटी ननिहाल में थी. आशंका है कि इस दौरान इनके बीच कोई झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े में आरोपी ने दीपा की हत्या करने के बाद शव को बेड में डाला और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को उतार दिया है.