तुम्हारे खिलाफ शिकायत मिली है, ऐसा डर दिखाकर 50 साल के मालिक ने दो दिन तक नाबालिग लड़की का किया रेप
वसई में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके कंपनी के मालिक ने रेप किया। घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की है।
महाराष्ट्र के वसई से रेप की एक खौफनाक घटना सामने आई है। दरअसल, वसई के सतीवली में एक कंपनी में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ कंपनी के मालिक ने लगातार दो दिन रेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की है। नाबालिग ने वालीव पुलिस स्टेशन में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता 16 साल की है और वसई पूर्व के सतीवली में एक ऑफसेट प्रिंटिंग कंपनी में काम करती है। 31 दिसंबर को कंपनी के मालिक प्रदीप प्रजापति (50 वर्ष) ने पीड़िता से कहा कि उसके खिलाफ शिकायत है। इसे निपटाने की बात कहकर उसे ऑफिस बुलाया गया और दोपहर करीब 3:30 बजे ऑफिस में ही उसके साथ रेप किया। इससे पीड़ित लड़की काफी डर गई थी।
इसके बाद वह अगले दिन 1 जनवरी को काम पर आई। शाम को जब सभी कर्मचारी घर चले गए, तो प्रजापति ने उसकी शिकायत की बात बताकर रोका। इसके बाद वह उसे कंपनी की छत पर ले गया और उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। आखिरकार पीड़ित लड़की ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में वालीव पुलिस स्टेशन में आरोपी प्रदीप प्रजापति के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 64, 65(1) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 4, 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप घुगे ने कहा, घटना के बाद पीड़िता हमारे पास आई, लेकिन कंपनी बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।