जीजा के घर पर रहती थी साली, मजदूर को प्यार में बना दिया लखपति, पूरा मामला जान पुलिस भी हुई हैरान
बताया जाता है कि डॉक्टर अजीत कुमार किसी फंक्शन में अपने गांव गए थे. लेकिन उससे पहले ही उनकी साली साहिबा ने राज मिस्त्री को घर की पूरे ताले की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर दे दी और इसके बाद राजमिस्त्री डॉक्टर साहब के घर से 12 लाख की संपत्ति को उड़ा ले गया.
बिहार के मोतिहारी जिले में डॉक्टर के घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पीड़ित की साली संलिप्त है. दरअसल, मोतिहारी के गायत्री नगर में डॉ. अजीत कुमार सिंह के यहां घर की चुनाई का काम चल रहा था और डॉक्टर साहब की साली साहिबा भी उनके घर पर ही रहती थी. लेकिन साली साहिबा को काम में लगे राजमिस्त्री से प्यार हो गया और दिल दे बैठी. इसके बाद साली ने चोरी से घर के ताले का डुप्लीकेट चाबी बनवाकर राजमिस्त्री को सौंप दिया और राजमिस्त्री 12 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि डॉक्टर अजीत कुमार किसी फंक्शन में अपने गांव गए थे. लेकिन उससे पहले ही उनकी साली साहिबा ने राज मिस्त्री को घर की पूरे ताले की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर दे दी और इसके बाद राजमिस्त्री डॉक्टर साहब के घर से 12 लाख की संपत्ति को उड़ा ले गया. मामला नगर थाने में दर्ज हुआ. लेकिन पुलिस ने मामले को लेकर कोई खास कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने एसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने जब बिंदुवार जांच शुरू की तो डाक्टर की साली साहिबा से भी पूछताछ की गई. पहले तो साली ने बहुत इनकार किया लेकिन बाद में पुलिस उस राजमिस्त्री तक पहुंची, जो घर का काम कर रहा था और पुलिस को शक हो गया की घर का ही कोई व्यक्ति इस घटना में संलिप्त है. इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो डॉक्टर की साली ने पूरा सच उगल दिया. साली ने बताया कि उसके और राजमिस्त्री के बीच प्रेम प्रसंग था और उसी ने घर की चाभी का डुप्लीकेट बनवाने के लिए ओरिजनल चाभी राजमिस्त्री को दिया था. इसके बाद राजमिस्त्री ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.