अपने भाई के साथ घूमने के लिए गई थी लड़की, फिर 200 फीट ऊंची पहाड़ी पर ले जाकर कर डाला ऐसा काम, जिसे जानकर…..

यह लड़की किसी लड़के से प्यार करती थी, जो उनके समाज से नहीं था. ऐसे में परिवार उसपर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगा. इसके चलती लड़की ने शाहगढ़ पुलिस से शिकायत भी की थी कि उसके परिवार के सदस्यों से उसकी जान को खतरा है.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 साल की एक लड़की को 200 फीट ऊंची चट्टान से नीचे धकेल कर मार डाला गया. बताया जा रहा है कि लड़की को उसके चचेरे भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया. मृतक लड़की की उम्र 17 साल है. वहीं उसे धक्का देने वाले भाई का नाम ऋषिकेश तानाजी शेरकर की उम्र 25 वर्ष है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां अंबाद तालुका की शाहगढ़ में रहने वाली यह लड़की किसी से प्यार करती थी, जो उनके समाज से नहीं था. ऐसे में परिवार उसपर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगा. इसके चलती लड़की ने शाहगढ़ पुलिस से शिकायत भी की थी कि उसके परिवार के सदस्यों से उसकी जान को खतरा है.इसके बाद परिवार ने उसे शाहगढ़ से उसके चचेरे भाई तानाजी शेरकर के पास वलदगांव भेज दिया. इस बीच, सोमवार शाम लड़की का चचेरा भाई ऋषिकेश उसे घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया. ऋषिकेश वहां पहाड़ की चोटी पर सबसे खतरनाक जगह पर ले गया और वहां बातचीत करने का नाटक करते हुए अचानक से उसे नीचे धक्का दे दिया.

200 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने लड़की की लाश देखकर तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पास के अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश शेरकर को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *