दूसरे के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पकड़ लिया तो अपने ही पति का खोल दिया गहरा राज, फिर पुलिस के पास पहुंच गया मामला
बरेली से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया कि जब आप पूरा मामला जानेंगे तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, एक पति ने अपनी पत्नी पर अपने ही सिपाही दोस्त के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया.
किस-किस को प्यार करूं फिल्म की कहानी को चरितार्थ करती एक घटना बस्ती जनपद की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक युवक ने अपने पत्नी के अलावा दो और शादियां कर रखी हैं. एक महिला के बच्चे हैं. दूसरी के साथ वह वाटर पार्क में घूमता है और तीसरी महिला की मांग में सिंदूर लगाकर शादी की ड्रामेबाजी करता है. ये सब नॉर्मल चल रहा था लेकिन कहानी में नया मोड तब आता है जब पति घर पर रह रही पत्नी के चरित्र के खिलाफ उंगली उठाता है.
मामला जनपद उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिघरा गांव का है. यहां के रहने वाले धर्मेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी पर संबंधित थाने के एक सिपाही के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया. महिला के पति ने इस मामले में तहरीर भी दे दिया. इस पर पत्नी ने आरोप लगाने वाले पति के खिलाफ ही तहरीर देकर उसके ऊपर कई लड़कियों से संबंध रखने और फर्जी शादी करने का आरोप लगा दिया. फिलहाल, आरोपी सिपाही को जनपद के एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है और साथ ही साथ पति-पत्नी की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है.
एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में धर्मेश ने कहा, “सिपाही पत्नी को बाइक पर बैठाकर नए साल की पार्टी करके घर वापस आ रहा था जिसको रास्ते में मैंने रोका. इस पर सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरे और कल्पना (बदला हुआ नाम) के बीच में टांग मत डालना वरना जान से हाथ धो बैठोगे. फिर वो मेरे साथ मारपीट करने लगा और 1,700 रुपये भी छीन लिए.
इस घटना के बाद धर्मेश की पत्नी अपने पति के खिलाफ खड़ी हो गई और उसने थाने पर शिकायती पत्र देकर पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए. पत्नी का कहना है कि उसके पति का कई लड़कियों से चक्कर है. उसने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां कर रखी हैं. पत्नी की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने कहा कि धर्मेश का कानपुर की रहने वाली प्रिया नामक लड़की के साथ संबंध है जिससे उसने शादी भी की है.
धर्मेश की पत्नी ने आगे बताया कि एक दूसरी लड़की बस्ती की रहने वाली है और उसका नाम रिमझिम है. उसको धर्मेश किराए के मकान में रखता है. पत्नी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इसी बस्ती की रहने वाली लड़की को रंगे हाथों पकड़ने के लिए वह गई थी लेकिन वहां पर पहुंचने से पहले ही धर्मेश फरार हो गया था. वहां से लौटते वक्त सिपाही गिरिजा शंकर रास्ते में मिल गया जो धर्मेश का दोस्त है. दोस्त की पत्नी होने की वजह से उसने बाइक से घर छोड़ने को कहा. रात ज्यादा हो रही थी तो बाइक पर बैठकर घर की तरफ जाने पर रास्ते में अपने चार साथियों के साथ धर्मेश ने रोका और मारपीट करने लगा. कल्पना ने कहा पैसे छीनने का आरोप गलत है और वह खुद मौके पर मौजूद थी.
इस पूरे प्रकरण में क्षेत्राधिकार रुधौली स्वर्णिम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. धर्मेश नाम के युवक ने अपने ही पत्नी, सिपाही और उसके एक साथी के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, धर्मेश की पत्नी ने भी थाने पर एक शिकायती पत्र दिया है. दोनों प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.