पेट्रोल छिड़कर माता-पिता को लगाई आग, हैवान बना बेटा, इतने से नहीं भरा मन तो चाकू से कर दिया हमला

यूपी के महराजगंज में रुपयों के लालच में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या की कोशिश की। बेटे ने मां-पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और चाकू से हमला कर दिया।

कहते हैं कि घर में जब बेटा पैदा होता है तो एक पिता सोचता है कि अब उसका बुढ़ापा आराम से कटेगा क्योंकि घर की जिम्मेदारी आगे चलकर उसका बेटा संभाल लेगा। लेकिन यही बेटा अगर अपने पिता और मां दोनों को रुपयों के लालच में मारने की कोशिश करे तो मां-पिता के दिल पर क्या गुजरेगी? यूपी के महराजगंज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने रुपयों के लालच में अपने माता-पिता पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी और उन पर चाकू से भी हमला किया।

मामला यूपी के महराजगंज जिले के घुघुली थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। यहां देर रात हुए घरेलू विवाद में बड़े पुत्र ने अपने माता-पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और चाकू से गोदकर जान से मारने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घुघुली थानाक्षेत्र के रामपुर बलडीहा निवासी सुदर्शन ( 65 ) व पत्नी प्रभावती ( 60 ) के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सभी की शादी हो गई है। बीते कुछ माह पहले दंपति की करीब 50 डिसमिल से ज्यादा भूमि घुघुली वाया आनंदनगर प्रस्तावित रेलवे रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की गई है। रेल लाइन समिति के द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा करीब 87 लाख रुपए दिया गया है।

पीड़ितों ने बताया कि मुआवजे में मिली धनराशि को उक्त दंपति ने अपने चार पुत्रों में करीब 10 – 10 लाख रुपए और दोनों पुत्रियों में करीब तीन-तीन लाख रुपये बांट दिया है। बाकी की शेष राशि दंपति ने अपने जीवन यापन के लिए अपने खाते में बचाकर रखे हैं।बड़ा पुत्र राधेश्याम (50) कुशीनगर जनपद के पिपरा थानाक्षेत्र के बरवापट्टी में अपने ससुराल में रहता है। राधेश्याम आए दिन अपने माता-पिता से और पैसे की मांग करता था, जिसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता था। बीती रात राधेश्याम अपने साथ पेट्रोल व चाकू लेकर घुघुली थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा अपने घर पहुंचा और घर के बाहर सो रहे अपने पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

घर के बाहर आग की लपटों व शोर सुनकर घर में सो रही पत्नी प्रभावती आनन-फानन में बाहर आई और अपने पति को बचाने दौड़ी। इस दौरान राधेश्याम ने अपनी मां को पकड़ा और चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। वहीं पड़ोसियों की सूचना पर घुघुली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल दंपति की हालत नाजुक देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में महाराजगंज के ASP आतिश सिंह का बयान सामने आया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *