स्कूल के ही एक कमरे में जलता हुआ मिल प्रबंधक का शव, चारों तरफ मच गया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया केस

यूपी के बस्ती जिले में एक व्यक्ति का शव स्कूल के अंदर जलता हुआ देखा गया। बताया जा रहा है कि स्कूल कई सालों से बंद था। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान उसी स्कूल के प्रबंधक के रूप में हुई है।

जिले में एक बंद पड़े स्कूल में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति के शव को जलता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह केस मृत व्यक्ति की पत्नी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इसमें हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ओपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार-पांच साल से बंद पड़े प्रयागराजी इंटर कॉलेज में एक व्यक्ति का शव जल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रबंधक जामवंत शर्मा की पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति पूरी तरह से जल चुके हैं, वह उनके पति है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकट्ठा किये। अधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि धौरहरा गांव की रहने वाली महिमा शर्मा ने शिकायत में कहा कि गुरुवार तड़के चार बजे उनके पति जामवंत प्रसाद शर्मा (45) घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपने विद्यालय प्रयागराजी इंटर कालेज गये थे, जो बंद है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उनके पति नहीं लौटे तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी को उन्हे बुलाने के लिए भेजा। जब उनकी बेटी विद्यालय गयी तो उसने देखा कि एक कमरे में आग लगी गयी हुई है। कमरे के बाहर जामवंत का चप्पल पड़ा हुआ था। मृतक की पत्नी ने अंदेशा जताया है कि उसके पति की हत्या कर उनके शव को जलाया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या और साक्ष्य मिटाने समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *