व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, प्यार में धोखा देकर छोड़ दिया और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक
यूपी के हरदोई में एक 20 साल के युवक ने प्यार में धोखा खाने पर सुसाइड कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने WhatsApp स्टेट्स में लिखा कि प्यार में धोखा खाने पर वह सुसाइड कर रहा है।
यूपी के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्यार में धोखा खाने पर फांसी लगाकर जान दे दी। इस युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने WhatsApp स्टेट्स पर पेड़ में लटकती रस्सी की फोटो लगाई और लिखा कि लड़की ने प्यार में धोखा देकर छोड़ दिया।
यूपी के हरदोई में एक युवक ने इश्क में धोखा खाने का हवाला देकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले युवक ने पेड़ में लटकती रस्सी का व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया और लिखा कि लड़की ने प्यार में धोखा देकर छोड़ दिया। उसने लिखा कि प्यार में धोखा खाने पर अब वह आत्महत्या करने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रियांशु कल रात कुछ बताए बगैर घर से बाहर निकल गया था और फिर वापस नहीं लौटा। आज सुबह गांव के बाहर उसका शव जामुन के पेड़ से लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक के फोन से एक वीडियो बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।